28 और 84 दिन वाले Jio के ये Recharge Plan हैं 20% तक सस्ते, जानें कितना है फर्क

28 और 84 दिन वाले Jio के ये Recharge Plan हैं 20% तक सस्ते, जानें कितना है फर्क
HIGHLIGHTS

28 दिन वाले रीचार्ज प्लान शुरू होते हैं Rs 129 से

जानें किस कीमत में आते हैं जियो के ये प्लान

जानें एयरटेल और वोडाफोन के रीचार्ज से है कितना फर्क

जब बात 28 दिन और 84 दिन की हो तो प्रीपेड रीचार्ज प्लान (prepaid recharge plan) की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान (Reliance Jio Plan) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) के मुक़ाबले 7 से 20 प्रतिशत तक सस्ते हैं। इसके अलावा, Airtel (एयरटेल) और Vodafone idea (वोडाफोन आइडिया) ने हाल ही में अपने एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान (entry-level prepaid plan) को बंद कर दिया है। अब यह दोनों कंपनियां Rs 79 वाला एंट्री-लेवल प्लान (entry level plan) लेकर आई हैं जो कि पहले के मुक़ाबले 60 प्रतिशत महंगा है। चलिए जानते हैं कि रिलायंस जियो (reliance jio) के 28 दिन और 84 दिन वाले बेहतरीन रीचार्ज प्लान के बारे में…यह भी पढ़ें: Mobile Safety Tips: फट जाएगा आपका Smartphone, अगर नहीं छोड़ेंगे ये गलतियां

jio prepaid plan

रिलायंस जियो के 28 दिन चलने वाले रीचार्ज प्लान (Reliance Jio 28 days recharge plan)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 28 दिन वाले रीचार्ज प्लान (recharge plan) की शुरुआत Rs 129 से होती है। 28 दिन वाला जियो (Jio) का सबसे महंगा प्लान Rs 401 का है। इसके अलावा, जियो के पास Rs 199, Rs 249 और Rs 349 के रीचार्ज प्लान (recharge plan) हैं जो कि 28 दिन की वैधता के साथ आते हैं। जियो (Jio) के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग (free calling) का लाभ मिलता है। प्लांस में जियो ऐप्स (Jio apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। Rs 129 वाले प्लान में कुल 2GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, Rs 401 के प्लान में सबसे अधिक 90GB डाटा मिलता है। प्लान में हर दिन 3GB डाटा और 6GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। प्लान में हर रोज़ 100SMS फ्री मिलते हैं। इस प्लान के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है। यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?

Rs 349 वाले प्लान में 84GB डाटा और 28 दिन की validity

prepaid plan

Jio (जियो) के Rs 199 वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डाटा मिलता है। प्लान (plan) में कुल 42GB डाटा और हर दिन 100SMS भेजने की सुविधा मिलती है। Rs 249 वाले प्लान में कुल 56GB डाटा दिया जाता है। प्लान में हर दिन 100SMS मिलता है। प्लान में कुल 84GB डाटा दिया जाता है। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें

Reliance Jio के 84 दिन वाले रीचार्ज प्लान

जियो (Jio) के 84 दिन तक चलने वाले रीचार्ज प्लान (recharge plan) की बात करें तो इसकी शुरुआत Rs 329 से होती है। 84 दिन वाला यह सबसे महंगा प्लान Rs 999 का है। इन अभी प्लांस (plans) में किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग (free calling) का लाभ और जियो ऐप्स (Jio apps) का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। Rs 329 वाला रीचार्ज प्लान कुल 6GB डाटा ऑफर करता है और प्लान में 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लांस की कीमत Rs 555 और Rs 777 है। Rs 555 वाले प्लान में 126GB डाटा और 100SMS का लाभ मिलता है। प्लान में कुल 168GB डाटा मिलता है। बात करें जियो (Jio) के Rs 999 वाले प्लान की तो इसमें 252GB डाटा और हर दिन के लिए 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo