Unihertz ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन को जेली नाम दिया गया है.

Unihertz ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड स्मार्टफोन

शंघाई की टेक कंपनी यूनीहर्ट्ज ने दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाया है. यह स्मार्टफोन 'क्वॉइन पॉकेट साइज' का है. इस स्मार्टफोन को जेली नाम दिया गया है. यह स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट, स्काई ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसके अलावा यह डिवाइस रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. दुनिया के सबसे छोटे इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत  $109 यानि लगभग Rs 6,900 और 2GB/16GB वेरिएंट की कीमत $125 यानि लगभग Rs. 8,000 है. 

इस स्मार्टफोन में 2.45 इंच (240×432 pixels) TFT LCD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. 

इस डिवाइस में 950mAh बैटरी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में Gyroscope, G-Sensor और Compass मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPS,ब्लूटूथ v4.0, and Wi-Fi 802.11 a/b/g/n मौजूद है. 

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo