भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन, वाटरड्रॉप डिस्प्ले वाला आईटेल विज़न 1 3GB 18 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन, वाटरड्रॉप डिस्प्ले वाला आईटेल विज़न 1 3GB 18 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
HIGHLIGHTS

विज़न 1 3GB आईटेल का पहला स्मार्टफोन है जिसकी ऑनलाइन बिक्री पर खास ध्यान दिया जा रहा है, यह 7000 रुपए से कम कीमत वाला भारत का सबसे किफायती वाटरड्रॉप फुल स्क्रीन और फिंगरप्रिंट युक्त स्मार्टफोन है

• यह कमाल के फीचर्स से लैस है जैसे 15.46cm (6.088) HD+ IPS वाटरड्रॉप डिस्प्ले, 4000 mAh की दमदार बैटरी AI पावर मास्टर के साथ, डुअल सिक्युरिटी-फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर

भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती दामों पर स्मार्टफोन मुहैया कराने वाले जानेमाने स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने विज़न 1 3GB लांच किया है। ब्रांड के बेहद कामयाब स्मार्टफोन विज़न 1 का यह नया वेरियेंट है। यह नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए पूरे देश भर में उपलब्ध रहेगा। HD+ IPS वाटरड्रॉप डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया विज़न 1 3GB स्मार्टफोन के अनुभव को एक नया आयाम देने के लिए तैयार है। केवल 6999 रुपए की कीमत पर इतनी सारी विशेषताओं के साथ उपलब्ध देश का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन एक नई इबारत लिखने जा रहा है।  

आईटेल विज़न 1 (3GB) के लांच के साथ आईटेल वर्ष 2020 के लिए अपने ध्येय पर अग्रसर है जो है बदलाव के लिए अगुआई करना और उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं को सशक्त बनाना। यह स्मार्टफोन उत्कृष्ट फीचर्स से लैस है जैसे 15.46cm (6.088) HD+ IPS वाटरड्रॉप इनसैल टेक्नोलॉजी व 2.5D कर्व्ड फुली लैमिनेटिड डिस्प्ले के साथ, नवीनतम एंड्रॉइड™ Pie 9 OS, 4000mAh उच्च क्षमता वाली बैटरी AI पावर मास्टर के साथ, बेहतर AI डुअल कैमरा, डुअल सिक्युरिटी फीचर- मल्टीफंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक, 1.6 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर, डुअल ऐक्टिव 4G VoLTE और VoWiFi सपोर्ट तथा 32GB ROM एवं 128GB तक की क्षमता वाला ऐक्सपेंडेबल मैमरी स्लॉट। 

इस लांच पर ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ’’कोविड 19 ने टेक्नोलॉजी पर हमारी निर्भरता को काफी बदल दिया है। इस महामारी के दौर में स्मार्टफोन का उपयोग बहुत बढ़ गया है; शिक्षा, वित्तीय लेनदेन, काम और मित्र-संबंधियों से सम्पर्क में बने रहने के लिए स्मार्टफोन ही एकमात्र माध्यम बन गया है। भारत के लिए आईटेल तकनीकी नवोन्मेष की एक नई लहर चला रहा है और आज हमने जो विज़न 1 3GB का लांच किया है वह इंडस्ट्री में एक गेम चेंजर साबित होगा। आईटेल विज़न 1 (3GB) उन ग्राहकों के लिए एकदम सही विकल्प है जो एक ऐसा फोन चाहते हैं जो न केवल अत्याधुनिक जादुई फीचर्स से लैस हो जैसे HD वाटरड्रॉप डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर बल्कि 7000 रुपए तक की कीमत में भी आ जाए। पूरे भारत में नई सदी के युवाओं को बेमिसाल स्मार्टफोन देने के हमारे अथक प्रयास का साक्ष्य है यह नया वेरियेंट जो 7000 रुपए कीमत वाले सैगमेंट में जनता को स्मार्टफोन की ताकत से सशक्त करेगा।’’

फ्लिपकार्ट में सीनियर डायरेक्टर-स्मार्टफोन्स श्री आदित्य सोनी ने कहा, ’’फ्लिपकार्ट में हमारा फोकस हमेशा से यह रहा है कि भारत में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण किया जाए। आईटेल का यह नया लांच हमारी बजट स्मार्टफोन रेंज को मजबूती देगा और यह हमारे ध्येय को साबित करता है।’’

आईटेल विज़न 1 3GB वेरियेंट 18 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इस पर ईएमआई सुविधा भी है।

जादुई फीचर्स और किफायत के साथ उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी  

टियर-2 व उससे छोटे शहरों के युवाओं को प्रीमियम डिजाइन व जादुई फीचर्स का उम्दा मेल उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया आईटेल विज़न 1 3GB स्लीक 8.5 mm डिजाइन एवं उच्चतर ट्रांस्मिटेंस हेतु 500 nits चमकदार स्क्रीन से युक्त है जो किसी भी प्रकार की रोशनी में उम्दा चमक देता है। इस नए वेरियेंट का आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है और रिज़ोल्यूशन 1560*720 है, जिससे देखने का अनुभव बेहतरीन हो जाता है।

यह स्मार्टफोन 8MP + 0.08MP AI डुअल कैमरा व फ्लैशलाइट और विविध कैमरा मोड्स से युक्त है जैसे AI ब्यूटी मोड, पोरट्रेट मोड, HDR, शॉर्ट वीडियो फॉरमेट, AR फिल्टर व स्टिकर, कैमरा इफैक्ट की ऑटोमैटिक ऐडजस्टमेंट, ज्यादा बारीकी से स्पष्ट तस्वीरें कैप्चर करता है। यह फोन देखने में बेहद आकर्षक है और इसे थामने का ऐहसास बहुत ही उम्दा है। यह फोन चमकीली ढलावदार डुअल टोन बैक कलर फिनिश से युक्त है और ग्रेडेशन ब्ल्यू व ग्रेडेशन ग्रीन रंगों में उपलब्ध है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo