48MP कैमरा, 8GB रैम से लैस iQOO U3 हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी भी है मौजूद

48MP कैमरा, 8GB रैम से लैस iQOO U3 हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी भी है मौजूद
HIGHLIGHTS

iQOO U3 हुआ लॉन्च

iQOO U3 48MP कैमरा के साथ हुआ है लॉन्च

1,498 yuan (Rs 17,000 लगभग) है iQOO U3 की कीमत

Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन iQOO U3 को चीन में लॉन्च किया है। डिवाइस को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की शुरुआती कीमत 1,498 yuan (Rs 17,000 लगभग) रखी गई है।

अभी यह साफ नहीं है कि डिवाइस को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं। इस कीमत में U3 अन्य बजट डिवाइसेज़ जैसे Samsung M31, Xiaomi Redmi Note 9 Pro और Poco M2 Pro आदि को टक्कर देगा।

iQOO U3 स्पेक्स

iQOO U3 में 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिल रही है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। यह 20.07:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 401ppi है। यह HDR10 सपोर्ट करती है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आई है।

iQOO U3

डिवाइस को मीडियाटेक Dimensity 800U चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Dimensity 800U एक शक्तिशाली चिपसेट है जो स्नैपड्रैगन 765G सीरीज़ को टक्कर देगा।

फोन को युनीक डिज़ाइन का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें रक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल रखा गया है। डिवाइस में 48MP का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.79 है और इसके साथ 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। iQOO U3 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W ड्यूल-एंजिन फास्ट चार्जिंग स्प्पोर्ट करती है।

iQOO ने भारतीय बाज़ार में अच्छी शुरुआत की थी। कंपनी ने iQOO 5 और Neo 3 को पेश किया था। अभी हमें इंतज़ार करना होगा कि भारत में फोन को किस कीमत में पेश किया जाएगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में U3 की कीमत Rs 15,000 के अंदर रहेगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo