iQOO 15 की सेल शुरू..7000mAh बैटरी और दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर, खरीदने पर सीधे 8 हजार का फायदा
iQOO 15 First Sale: अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे जो परफॉर्मेंस में सबका बाप हो और बैटरी ऐसी हो कि खत्म होने का नाम न ले, तो आपका इंतजार आज खत्म हुआ. iQOO ने अपना सबसे दमदार और पावरफुल फ्लैगशिप फोन, iQOO 15 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई इस सेल में आप इस फोन को Amazon और iQOO की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Surveyइसमें दुनिया का सबसे तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह फोन यह 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. लॉन्च ऑफर्स के तहत आपको इस पर 8,000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है! आइए, इस नए ‘पावरहाउस’ की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कीमत और वेरिएंट्स
iQOO 15 को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 72,999 रुपये रखी गई है. जबकि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. यह फोन का टॉप एंड वेरिएंट है.
यह फोन दो शानदार कलर अल्फा (Alpha) यानी मैट ब्लैक और लीजेंड (Legend) यानी व्हाइट बीएमडब्ल्यू स्ट्राइप्स के साथ उपलब्ध है. आप इसे आज दोपहर 12 बजे से Amazon India, iQOO ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
लॉन्च ऑफर्स: ऐसे पाएं 8,000 रुपये तक की छूट
अगर आपको यह कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही है, तो अर्ली बर्ड ऑफर्स आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे. iQOO ने खरीदारी को आसान बनाने के लिए कई डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
बैंक डिस्काउंट: अगर आप HDFC, ICICI या Axis Bank के कार्ड (क्रेडिट या डेबिट) से पेमेंट करते हैं, तो आपको सीधे 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
कूपन ऑफर: इसके अलावा, ब्रांड 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है.
प्रभावी कीमत: इन दोनों ऑफर्स को मिलाने के बाद, बेस वेरिएंट (12GB+256GB) की कीमत घटकर सिर्फ 64,999 रुपये रह जाती है. वहीं, 16GB वाला मॉडल आपको 71,999 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आप बैंक डिस्काउंट की जगह 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस चुन सकते हैं. साथ ही, 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है.
क्यों खास है iQOO 15?
इस फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका प्रोसेसर. यह भारत में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाले पहले फोन्स में से एक है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेजोड़ है.
डिस्प्ले: इसमें 6.85-इंच का 2K Samsung E7 AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है.
बैटरी: 7,000mAh की बैटरी इसे एक असली मैराथन रनर बनाती है, जो आराम से दो दिन चल सकती है. और जब यह खत्म हो जाए, तो 100W फास्ट चार्जिंग इसे मिनटों में चार्ज कर देगी.
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है.
यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile