iPhone 16 Pro Max की कीमत हुई धड़ाम! अचानक कई हजार रुपए घट गया दाम, देखें नई कीमत

HIGHLIGHTS

iPhone 17 Pro Max का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है.

एक प्रीमियम आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो अभी सही मौका है.

यह डील आपकी 17,000 रुपये से ज्यादा की बचत करा सकती है.

iPhone 16 Pro Max की कीमत हुई धड़ाम! अचानक कई हजार रुपए घट गया दाम, देखें नई कीमत

iPhone 17 Pro Max का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है, क्योंकि एप्पल अपने बड़े सितंबर लॉन्च की तैयारी कर रहा है. लेकिन अगर आप नए मॉडल का इंतजार नहीं करना चाहते और फिर भी एक प्रीमियम आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो अभी सही मौका है. एप्पल का मौजूदा फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max अमेज़न पर जबरदस्त प्राइस कट के साथ उपलब्ध है. चाहे आप पुराने आईफोन से अपग्रेड कर रहे हों या एंड्रॉयड से आईफोन की ओर कदम बढ़ा रहे हों, यह डील आपकी 17,000 रुपये से ज्यादा की बचत करा सकती है. आइए इसे डिटेल में समझते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 16 Pro Max अमेज़न डील

भारत में लॉन्च के समय आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये थी. वर्तमान में अमेज़न पर यह डिवाइस 1,30,900 रुपये में लिस्टेड है, यानी यहां पहले से ही 14,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 3,000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इसका मतलब है कि खरीदार इस फोन को लॉन्च कीमत से 17,000 रुपये से भी कम में अपना बना सकते हैं. वहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने के लिए तैयार हैं, तो बचत और भी ज्यादा हो सकती है, यह आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा.

iPhone 16 Pro Max: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले: इसमें 6.9-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED पैनल है, जो HDR सपोर्ट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो इनडोर और आउटडोर दोनों जगह शानदार विजुअल्स देता है.

कैमरा: इसमें ट्रिपल-लेंस सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सेल्फ पोर्ट्रेट्स और वीडियो कॉल्स के लिए बढ़िया है.

परफॉर्मेंस: यह डिवाइस लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट से लैस है, जो 3nm प्रोसेस पर आधारित है. यह अपनी पिछली जनरेशन्स की तुलना में तेज और ज्यादा पावर एफिशिएंट है.

एआई फीचर्स: यह फोन पूरी तरह Apple Intelligence टूल्स के साथ कंपैटिबल है, जिसमें Genmoji, Image Playground और अन्य ऑन-डिवाइस AI एन्हांसमेंट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 बनाम Motorola Edge 60 Pro: डिस्प्ले का डिटेल्ड कम्पैरिज़न

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo