Black Friday Sale में छप्पर फाड़ ऑफर! नए-नवेले iPhone 17 पर बंपर छूट, Flipkart-Amazon नहीं, यहां मिल रहा डिस्काउंट
ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) की सेल अब सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रही, इसका बुखार भारत में भी सिर चढ़कर बोल रहा है. अगर आप नया नवेला iPhone 17 खरीदने का मन बना रहे थे, लेकिन उसकी 80 हजार से ऊपर की कीमत आपको रोक रही थी, तो Croma आपके लिए एक ऐसी ‘लूट लो’ डील लेकर आया है जो शायद दोबारा न मिले.
Surveyइस सेल में आप लेटेस्ट iPhone 17 को गणित के थोड़े से जोड़-घटाव के साथ सिर्फ 45,900 रुपये में अपना बना सकते हैं! जी हां, आपने सही पढ़ा. बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और पुराने फोन की वैल्यू मिलाकर आपको 25,000 रुपये से भी ज्यादा का फायदा हो सकता है. आइए, इस ब्लैक फ्राइडे डील का पूरा हिसाब-किताब समझते हैं.
iPhone 17 को भी इस हफ्ते भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल का प्यार मिल रहा है, और यदि आप एक ‘स्टील डील’ (सस्ती डील) की तलाश में हैं, तो लेटेस्ट मॉडल खरीदने के लिए Croma सबसे अच्छी जगह है. iPhone 17 पर ऑफर बेस 256GB वैरिएंट पर है. सेल की शर्तें काफी आकर्षक हैं क्योंकि यदि आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं और डिस्काउंट का लाभ उठाते हैं, तो आप 25,000 रुपये से लेकर 37,000 रुपये तक की भारी छूट हासिल कर सकते हैं.
कैसे काम करती है डील?
तो चलिए, इस डील को स्टेप-बाय-स्टेप समझते हैं ताकि आप इसका पूरा फायदा उठा सकें. iPhone 17 की रिटेल कीमत 82,900 रुपये है. सबसे पहले, आपको 1,000 रुपये का बैंक कैशबैक मिलेगा. Croma आपको पुराने फोन के एक्सचेंज पर 7,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस दे रहा है. इसके अलावा, अगर आपके पास एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना प्रीमियम फोन है, तो आपको उसकी वैल्यू के तौर पर 29,000 रुपये तक मिल सकते हैं.
जब आप इन सभी फायदों (1,000 + 7,000 + 29,000) को जोड़ते हैं, तो टोटल छूट लगभग 37,000 रुपये हो जाती है. इस तरह, iPhone 17 की फाइनल कीमत घटकर सिर्फ 45,900 रुपये रह जाती है. यह किसी भी टेक लवर के लिए एक सपने जैसा सौदा है. हमने ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान iPhone 16 के लिए भी कुछ ऐसा ही ऑफर देखा है.
यह डील आपको 2024 मॉडल को 40,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका देता है. लेकिन हम इस बात से सहमत हैं कि नए iPhone 17 मॉडल के लिए 45,000 रुपये का कोई भी ऑफर इसे एक आसान विकल्प बनाता है.
iPhone 17 के फीचर्स में है दम
सिर्फ कीमत ही नहीं, इस बार iPhone 17 के फीचर्स भी इसे खरीदने की एक बड़ी वजह हैं.
120Hz ProMotion डिस्प्ले: इस साल की सबसे बड़ी खबर यह है कि बेस मॉडल में भी पहली बार ProMotion डिस्प्ले टेक का सपोर्ट दिया गया है. इसका मतलब है कि आपको 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग मक्खन जैसी स्मूथ होगी.
शानदार ब्राइटनेस और डिजाइन: इसमें 6.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले है, लेकिन किनारे (borders) पहले से पतले हैं. Apple इसमें 3000 निट्स की पीक आउटडोर ब्राइटनेस और 3x बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस भी दे रहा है. साथ ही, इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले, एक्शन बटन और नया कैमरा कंट्रोल बटन भी मौजूद है.
पावरफुल A19 चिप: डिवाइस लेटेस्ट A19 चिप द्वारा संचालित है, जो निस्संदेह A18 चिप की तुलना में अधिक शक्तिशाली है और पूरे दिन की बैटरी लाइफ का वादा करता है.
कैमरा: नए डुअल कैमरा सिस्टम में 48MP का वाइड सेंसर और 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस है. और हां, सेल्फी के लिए नया 18MP का फ्रंट कैमरा भी है.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile