iPhone 17 लॉन्च होते ही धड़ाम हुए iPhone 16 series के प्राइस, ये वाले फोन हुए बेहद सस्ते, देखें नई कीमत
Apple ने अपने नए आईफोन्स- iPhone 17 series को लॉन्च कर दिया है.
iPhone 16 series अब भारत में बड़ी छूट के साथ उपलब्ध हो गई है.
आइए जानते हैं कि कैसे आप यह प्रीमियम आईफोन कम दाम में अपना बना सकते हैं.
Apple ने फाइनली भारत समेत ग्लोबल बाज़ार में अपने नए आईफोन्स- iPhone 17 series को लॉन्च कर दिया है, और हमेशा की तरह इस बार भी नई पेशकश के साथ पिछले कुछ मॉडल्स की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है. नए आईफोन आने पर पुराने वालों की सेल कम हो जाती है, जिसके कारण जल्दी स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनी ऐसा करती है. iPhone 16 series अब भारत में बड़ी छूट के साथ उपलब्ध हो गई है. यह ऑफर उन खरीदारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो एप्पल के पिछले जेनरेशन के प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती दाम पर खरीदना चाहते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप यह प्रीमियम आईफोन कम दाम में अपना बना सकते हैं, इससे पहले कि ऑफर या स्टॉक खत्म हो जाए.
SurveyiPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत में गिरावट
एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 69,900 रुपए में उपलब्ध है, जिसकी पहले कीमत 79,900 रुपए थी. वहीं iPhone 16 Plus, जिसमें बेस मॉडल से बड़ी डिस्प्ले और बैटरी मिलती है, अब 79,900 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी पहले कीमत 89,900 रुपए थी. यानी दोनों मॉडल्स की कीमतों पर सीधे 10,000 रुपए की कटौती कर दी गई है, जिससे ये और ज्यादा लोगों के लिए खरीदने लायक बन गए हैं.
इतना ही नहीं, कंपनी के बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाकर आप इन कीमतों को और भी नीचे ला सकते हैं. वहीं, अगर आप पूरी पेमेंट एक साथ नहीं करना चाहते, तो यहां इंस्टेंट कैशबैक के साथ EMI और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं.
iPhone 16 और 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 16 में 6.1-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है, जबकि आईफोन 16 प्लस 6.7-इंच की स्क्रीन के साथ आता है. दोनों ही मॉडल True Tone, HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट करते हैं. इन डिवाइसेज़ को एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम किनारों और Ceramic Shield फ्रंट कवर के साथ तैयार किया गया है.
प्रोसेसिंग के लिए दोनों फोन A16 Bionic चिप पर चलते हैं और जल्द ही इन्हें iOS 26 अपडेट मिलने की उम्मीद है. यह चिप गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI-आधारित फीचर्स के लिए स्मूद परफॉर्मेंस देता है. साथ ही, इसमें Apple Intelligence की सुविधाएं जैसे प्रेडिक्टिव टाइपिंग, स्मार्ट फोटो एडिटिंग और एडवांस्ड सिरी रिस्पॉन्स भी शामिल होंगे.
फोटोग्राफी की बात करें तो आईफोन 16 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी लेंस बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के साथ हाई-रेजोल्यूशन इमेजेस कैप्चर करता है, जबकि अल्ट्रा-वाइड लेंस वाइड शॉट्स लेने की सुविधा देता है. फ्रंट में TrueDepth कैमरा दिया गया है, जो फेस आईडी, सेंटर स्टेज और सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
बैटरी बैकअप की बात करें तो आईफोन 16 में 20 घंटे तक और आईफोन 16 प्लस में 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है. दोनों ही डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं, जिसमें सिर्फ 30 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज हो सकती है. साथ ही, ये MagSafe वायरलेस चार्जिंग और एक्सेसरीज़ के साथ भी कम्पेटिबल हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 बनाम iPhone 16: लेटेस्ट आईफोन में अपग्रेड्स की भरमार! जानिए हर छोटा-बड़ा बदलाव
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile