Rs 16,000 तक की छूट के साथ खरीदें आईफोन, 26 जनवरी तक ही है ऑफर मान्य

Rs 16,000 तक की छूट के साथ खरीदें आईफोन, 26 जनवरी तक ही है ऑफर मान्य
HIGHLIGHTS

Maple स्टोर पर सस्ते में मिल रहे हैं ये आईफोन

HDFC कार्ड यूजर्स को मिल रहे हैं खास कैशबैक ऑफर

Maple के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर हैं ऑफर

भारत में Maple स्टोर पर iPhone 12 series, iPhone 11 series और दूसरे आईफोन मॉडल्स पर Rs 16,000 तक की छूट मिल रही है। ग्राहक Rs 8,000 तक मैपल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और HDFC का Rs 9000 तक का कैशबैक पा सकते हैं। हर आईफोन पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही ग्राहक एक्स्चेंज ऑफर, अडिशनल एक्स्चेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं।

आईफोन 12 Pro Max की बात करें तो मैपल स्टोर पर 128GB वेरिएंट Rs 8000 के डिस्काउंट के बाद Rs 1,12,900 में उपलब्ध है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड के साथ आपको Rs 5,000 का कैशबैक भी मिल रहा है। इस तरह आईफोन 12 Pro Max खरीदने पर ग्राहक को Rs 13,000 का डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 12 Pro को Rs 3,500 के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है और साथ ही HDFC कार्ड यूजर्स Rs 5000 का कैशबैक भी पा सकते हैं। iPhone 12 को Rs 3000 और HDFC कार्ड के Rs 6000 कैशबैक के बाद Rs 76,900 में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 मिनी की बात करें तो इस पर Rs 3000 का डिस्काउंट मिल रहा है और साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर Rs 9,000 तथा डेबिट कार्ड पर Rs 4,500 का कैशबैक मिल रहा है।

आईफोन 12 मिनी पर एक्स्चेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक HDFC बैंक कार्ड पर Rs 9000 का कैशबैक और Rs 3000 का अडिश्नल एक्स्चेंज बोनस के साथ इसे Rs 48,900 में खरीद पाएंगे।

इसी तरह मैपल स्टोर पर iPhone 11 Pro Max पर Rs 12,000 का डिस्काउंट और HDFC कार्ड का Rs 2000 का अडिश्नल कैशबैक मिल रहा है। आईफोन 11 प्रो पर HDFC का Rs 2000 का कैशबैक मिल रहा है जबकि आईफोन 11 पर Rs 2500 का डिस्काउंट और HDFC का Rs 5000 का कैशबैक मिल रहा है।

इसी तरह आईफोन X के 64GB वेरिएंट को Rs 38,900 और आईफोन SE (2020) 64GB वेरिएंट को Rs 30,900 में खरीदा जा सकता है।

ध्यान रखना होगा कि ये सभी कीमतें डिवाइसेज़ के बेस वेरिएंट के लिए हैं और HDFC का खास ऑफर भी कुछ समय के लिए है। एक्स्चेंज ऑफर का लाभ भी केवल 26 जनवरी तक उठाया जा सकता है। ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए मैपल के ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर जा सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0