इंटेक्स बनायेगा रिलायंस जियो का VoLTE फीचर फ़ोन: रिपोर्ट

इंटेक्स बनायेगा रिलायंस जियो का VoLTE फीचर फ़ोन: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

इंटेक्स द्वारा निर्मित रिलायंस जियो VoLTE फीचर फ़ोन अगस्त में लॉन्च होगा.

रिलायंस जियो VoLTE फीचर फ़ोन के बारे में अभी तक बहुत से लीक सामने आ चुके हैं. अब के नई रिपोर्ट के अनुसार, इसका निर्माण इंटेक्स द्वारा किया जायेगा. रिलायंस जियो ने इंटेक्स के साथ इस फ़ोन को बनाने के लिए पार्टनरशिप की है. इस डिवाइस को ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर डेवेलोप करेंगी और यह भारत में ही बनाया जायेगा. इस हैंडसेट की कीमत और मार्केटिंग जियो करेगी, वो भी सब्सिडी मॉडल के तहत ,तभी इसकी कीमत कम होगी. इंटेक्स के एक आधिकारी ने यह जानकारी इकनोमिक टाइम्स को दी है.

ऐसा भी माना जा रहा है  कि इंटेक्स इस फ़ोन को बनाने वाली अकेली कंपनी नहीं होगी. ET रिपोर्ट के अनुसार, जियो इस फ़ोन को कई वेंडर्स से लेगी, इसमें से कुछ वेंडर चीन से भी हो सकते हैं.

ET रिपोर्ट में कहा गया है कि, ब्रोकरेज HSBC ने अभी हाल ही में कहा है कि जियो इस 4G फीचर फ़ोन की कीमत Rs. 500 के आस-पास रखेगी. इस कम कीमत पर फ़ोन देने के लिए जियो फ़ोन पर Rs 650-975 तक की सब्सिडी देगी.

भारत में 400 मिलियन फीचर फ़ोन यूजर्स हैं, और लगता है कि जियो इन यूजर्स को ही टारगेट कर रहा है. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo