इनफोकस M370 स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,500 की कटौती

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले साल Rs. 5,999 की कीमत में पेश किया गया था.

इनफोकस M370 स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,500 की कटौती

इनफोकस M370 स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,500 की कटौती की गई है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 थी. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 4,499 की कीमत में उपलब्ध है. यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील से ही ख़रीदा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में ही मिलता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की HD 1280x720p डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में 1.1Ghz का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन MSM8909 210 प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.

इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं, फ़ोन में आपको 8MP का रियर कैमरा ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ और 2MP का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें आपको 2230mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

अमेज़न पर Rs.4999 में InFocus M370 खरीदें

स्नेपडील पर Rs.4499 में Infocus M 370 खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo