मात्र Rs 5,999 में आया Infinix Smart HD 2021, जानें हर एक फीचर

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 16 Dec 2020 13:33 IST
HIGHLIGHTS
  • 5000mAh बैटरी वाला Infinix Smart HD 2021 हुआ लॉन्च

  • Infinix Smart HD 2021 की कीमत है Rs 5,999

  • 24 दिसंबर से सेल में आएगा Smart HD 2021

मात्र Rs 5,999 में आया Infinix Smart HD 2021, जानें हर एक फीचर
मात्र Rs 5,999 में आया Infinix Smart HD 2021, जानें हर एक फीचर

Infinix ने बेहद किफ़ायती दाम में नया स्मार्टफोन Infinix Smart HD 2021 लॉन्च कर दिया है जिसे कई बढ़िया फीचर्स से नवाजा गया है। फोन में 5000mAh बैटरी, सिंगल रियर कैमरा और बड़ी डिस्प्ले मिल रही है। अगर आप कम बजट में फीचर्स से भरपूर फोन की तलाश कर रहे हैं तो Infinix Smart HD 2021 के बारे में आगे पढ़ कर जान पाएंगे।

Infinix Smart HD 2021 Price

Infinix Smart HD 2021 की कीमत भारत में 5,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को खासतौर से Flipkart पर सेल किया जाएगा। बता दें कि Infinix के नए फोन की सेल 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। फोन को आप ब्लैक, ग्रीन और ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं।

Infinix Smart HD 2021 Display

Infinix Smart HD 2021 को 6.1 इंच की IPS एचडी+ डिस्प्ले के साथ उतारा गया है जिसका रेज़ोल्यूशन 720x1560 पिक्सल है और इसकी पीक ब्राइटनेस 500nits है।

Infinix Smart HD 2021 Camera

नए स्मार्टफोन में 8MPका सिंगल कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा से 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Infinix Smart HD 2021 Battery and OS

बैटरी की बात करें तो Infinix Smart HD 2021 में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 5W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। स्मार्टफोन एंडरोइड 10 OS पर काम करता है।     

Infinix Smart HD 2021 Performance and Features

परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A20 प्रॉसेसर पर काम करता है। सुरक्षा के लिए फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिला है और इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है। डिवाइस 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।

इनफिनिक्स Smart HD 2021 Key Specs, Price and Launch Date

Price:
Release Date: 29 Dec 2021
Variant: 32 GB/2 GB RAM
Market Status: Launched

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    6.1" (720 x 1560)
  • Camera Camera
    8 + 8 | 5 MP
  • Memory Memory
    32 GB/2 GB
  • Battery Battery
    5000 mAh
Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

WEB TITLE

Infinix Smart HD 2021 launched in India at Rs 5999

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

Advertisements

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें