3000mAh बैटरी से और डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट से लैस Xiaomi Redmi 5A इस दिन हो सकता है आपका

3000mAh बैटरी से और डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट से लैस Xiaomi Redmi 5A इस दिन हो सकता है आपका
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi 5A को भारत में पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च किया गया था.

शाओमी ने अभी हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन्स Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro पेश किये हैं. हालाँकि इन फ़ोन्स को खरीदने के लिए आपको कम से कम  10 हज़ार रुपये तो खर्च करने ही पड़ेंगे. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तब भी घबराने की जरुरत नहीं है. दरअसल शाओमी ने 5 हज़ार रुपये की कीमत में भी भारतीय बाजार में 4G VoLTE सपोर्ट से लैस स्मार्टफ़ोन पेश कर रखा है. दरअसल Xiaomi Redmi 5A 2GB रैम वेरियंट बाजार में सिर्फ Rs. 4,999 की कीमत में उपलब्ध है. इस फ़ोन की अगली सेल फ्लिपकार्ट पर 8 मार्च को आयोजित होगी. अगर आपको ये फ़ोन पसंद है तो इस दिन आप इसे खरीद सकते हैं.

इसकी कीमत Rs. 4,999 से शुरू होती है. इस कीमत में इसका 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट आपका हो जायेगा, वहीँ इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट के लिए आपको Rs. 6,999 की कीमत का भुगतान करना होगा. 

Xiaomi Redmi 5A के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5-इंच की फुल-लैमिनेटेड HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें यूजर को रीडिंग मॉड भी मिलता है.

यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी ने इसमें MIUI सिस्टम-लेवल पॉवर ऑप्टिमाइजेशन दिया है और कंपनी दावा करती है कि यह पॉवर को बहुत ही एफिशिएंसी के साथ इस्तेमाल करता है.

Redmi 5A में 13MP का रियर कैमरा दिया है जो PDAF से लैस है. 

फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है.

कंपनी ने अपने इस सस्ते फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है, इसके जरिये स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo