2020 में लॉन्च हुए ये फोंस अब हो गए हैं बेहद सस्ते

2020 में लॉन्च हुए ये फोंस अब हो गए हैं बेहद सस्ते
HIGHLIGHTS

बेहद सस्ते हो गए हैं ये प्रीमियम फोंस

वनप्लस से लेकर सैमसंग के फोंस हैं शामिल

जानें क्या है OnePlus 8 Pro का नया दाम

साल के शुरुआती महीनों में कई स्मार्टफोंस की कीमतें कम हुई हैं और हर ब्रांड व कीमत की श्रेणी में बहुत से फोंस सस्ते हुए हैं। इस लिस्ट में प्रीमियम से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोंस शामिल हैं। ओप्पो, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग, असूस और मोटोरोला के इन फोंस को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इस साल इनकी कीमतें काफी हद तक कम कर दी गई हैं। चलिए जानते हैं इन दमदार फोंस की नई कीमतों के बारे में…

OnePlus 8 Pro

OnePlus 8 Pro को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था और यह फोन 8GB रैम व 12GB रैम विकल्प के साथ आता है और प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत क्रमश: Rs 48,999 और Rs 53,999 है। OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन को ड्यूल सिम नैनो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको इसके अलावा एक 6.78-इंच की QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा इस ओम्बिले फोन को 3D कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हालाँकि इतना ही नहीं इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में ब्राइटनेस 1300 निट्स के आसपास तक आपको मिलता है।  फोन में आपको 10-bit कलर पैनल भी मिल रहा है और इसमें आपको HDR10+ की रेटिंग भी मिल रही है।   

Samsung Galaxy S20 FE

Galaxy S20 FE की कीमत को भी कम किया गया है। Rs 3000 के डिस्काउंट के बाद अब इस फोन को Rs 37,999 में सेल किया जा रहा है। यह इस साल इस फोन को मिला दूसरा प्राइस कट है। इससे पहले फोन की कीमत को फरवरी में Rs 9000 से घटाया गया था और इसकी कीमत कम होकर Rs 40,999 हो गई थी।

OnePlus 8T

OnePlus 8T को हाल ही में नया प्राइस कट मिला है। डिवाइस को अक्तूबर 2020 में Rs 42,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन डिवाइस की कीमत में Rs 1000 की कटौती के बाद कम दाम में सेल किया जा रहा था। डिवाइस को इस साल फरवरी में Rs 3000 सस्ता किया गया था। ड्यूल-सिम (नेनो) OnePlus 8T एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करता है। डिवाइस में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह एक Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन स्नैपड्रैगन 865 SoC, एड्रेनो 650 GPU और 12GB LPDDR4X रैम मिलती है।

Samsung Galaxy Z Fold 2

Galaxy Z Fold 2 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 7.6 इंच की फुल HD+ फोल्डेबल डिस्प्ले मिल रही है और यह 6.2 इंच की सुपर AMOLED इन्फ़िनिटी फ्लेक्स सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Asus ROG Phone 3

ROG Phone 3 को हाल ही में नया प्राइस कट मिला है। पहले इस फोन के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 45,999 में सेल किया जा रहा था लेकिन अब इसका दाम Rs 41,999 कर दिया गया है। Asus ROG Phone 3 में एक मेटल-ग्लास सैंडविच डिजाईन दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.59-इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह डिवाइस HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo