Huawei Y9 Prime 2019 को मिला Android 10 का अपडेट

Huawei Y9 Prime 2019 को मिला Android 10 का अपडेट
HIGHLIGHTS

अपडेट का साइज़ है 3.49GB

EMUI 10 में मिल रहे हैं कई अपडेट

Huawei Y9 Prime 2019 को Android 10 का अपडेट मिल रहा है जो नवम्बर 2019 सिक्योरिटी पैच से लैस है। लेटेस्ट अपडेट में नई एनिमेशन, डार्क मोड, इम्प्रूव्ड UI, मैगज़ीन-स्टाइल लॉक स्क्रीन आदि शामिल है।

लेटेस्ट अपडेट का साइज़ 3.49GB है और डिवाइस 10.0.0.159 वर्जन नंबर के साथ आ रहा है। अगर आप Huawei Y9 Prime 2019 यूज़र हैं तो EMUI 10 अपडेट के लिए सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में और फिर सिस्टम अपडेट के लिए चेक कर सकते हैं।

EMUI 10 फीचर्स में राउंडेड UI icons, नई एनिमेशन, मल्टी-स्क्रीन UI, सिस्टम-वाइड डार्क मोड, 1080P FHD विडियो कॉल, न्यू HiCar UI, स्मार्टफोन और PC में तथा लार्ज टेक्स्ट और ग्रिड स्पेस में नेटिव इंटरकनैक्शन के साथ आएगा। नए अपडेट में नया UI एलिमेंट, EMUI 10 के साथ आया है।  

Huawei Y9 Prime (2019) में आपको 6.59-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसमें कंपनी के द्वारा खुद डेवलप किया गया HiSilicon Kirin 710 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। Huawei ने Y9 Prime (2019) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।

Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। खास बात यह हैं कि कैमरा में 8 Scenes के रियल टाइम इमेज ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo