हुआवेई ने पेश किए अपने दो नए स्मार्टफोंस, P8 और P8मैक्स

हुआवेई ने पेश किए अपने दो नए स्मार्टफोंस, P8 और P8मैक्स
HIGHLIGHTS

हुआवेई ने अपनी फ्लैगशिप ने दो नए स्मार्टफोंस की घोषणा कर दी है.हुआवेई के नए स्मार्टफ़ोन P8 में एक बेहतर कैमरा के साथ-साथ 64-बिट प्रोसेसर भी शामिल है.

हुआवेई ने आधिकारिक तौर पर अपने दो स्मार्टफोंस P8 और P8मैक्स की घोषणा कर दी है. हुआवेई का P8 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ आयेगा जबकि P8 मैक्स में 6.8-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होगी.

हुआवेई का P8 Ascend P7 की अगली पीढ़ी है. इस फ़ोन में पहले की पुराने डिज़ाइन कुछ बदलाव के साथ पेश किए जाने का प्रयास किया गया है. मेटल फ्रेम के साथ यह 6.4mm की स्लिम बॉडी में उपलब्ध होगा. इस नए औए आकर्षक फ़ोन की खासियत यह भी है कि इसमें 64-बिट का ओक्टा-कोर किरिन 935 चिपसेट कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम है.

यह 13 मेगापिक्सेल रियर और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ आयेगा. इसके रियर कैमरा में RGBW की सेंसर कैप्चरिंग लाइट पैटर्न, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन है. DSLR-क्वालिटी की तसवीरें लेने के लिए इस फ़ोन में एक स्वतंत्र इमेज प्रोसेसर भी है, जो इस फ़ोन को और ख़ास एवं आकर्षक बना देता है.

फ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल-सिम LTE के साथ 2680mAh की बैटरी भी मिल रही है. P8 के स्टैण्डर्ड वर्ज़न की कीमत लगभग €499 (£360 or $531) है, जबकि इसके प्रीमियम वर्ज़न €599 (£430 or $637) के आसपास का है. यहाँ पढ़ें P8 से जुडी पूरी जानकारी.

माना जा रहा हैं कि P8 एचटीसी वन M9+ और आने वाली स्मार्टफोंस फ्लैगशिप जैसे Xperia Z4 और एलजी जी4 को कड़ी टक्कर देने वाला है.

हुआवेई का P8मैक्स P8 का बड़ा वर्ज़न कहा जा सकता है. 6.8-इंच डिस्प्ले के इस नए और आकर्षक स्मार्टफ़ोन की खासियत इसका क्वाड-कोर 2.2GHz कोर्टेक्स-A53 और क्वाड-कोर 1.5GHz कोर्टेक्स-A53 का प्रोसेसर और 3GB रैम है.  P8 मैक्स में 4160×3120 पिक्सेल, ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, ड्यूल-एलईडी (ड्यूल-टोन) फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल सेकेंडरी कैमरा है.

इसके साथ ही इसके अन्य फीचर्स में आपको 4360mAh की बैटरी और ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी मिल रही है. इस फ़ोन में 64GB तक के इंटरनल स्टोरेज है. इसके 16GB वर्ज़न लगभग €550 है और 64GB मॉडल के लिए आपको €650 खर्च करना होगा. यहाँ P8 मैक्स के बारे में ज्यादा पढ़ें.

Kul Bhushan
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo