Honor 9 स्मार्टफोन 12 जून को हो सकता है लॉन्च

Honor 9 स्मार्टफोन 12 जून को हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

पहले इस स्मार्टफोन को पैरिस में एक इवेंट में लॉन्च किया जाना था.

चीन की फोन निर्माता कंपनी Huawei के सहायक ब्रांड Honor के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 9 को 12 जून को लॉन्च किया जा सकता है. पहले इस स्मार्टफोन को पैरिस में एक इवेंट में लॉन्च किया जाना था. 

बता दें कि, Honor 9 के बारे में अभी तक बहुत से लीक सामने आ चुके हैं. पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. साथ ही इसमें किरिन 960 चिपसेट भी मौजूद हो सकता है. 

यह फ़ोन 32GB या 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. साथ ही इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा. इसके साथ ही कुछ लीक्स में दावा किया गया था कि यह फ़ोन 6GB रैम से लैस होगा. वैसे कुछ लीक्स में कहा गया है कि, यह 4GB की रैम के साथ लॉन्च होगा. 

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो, कुछ लीक्स में बताया गया था कि, यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें एक 20MP का कैमरा और दूसरा 12MP का कैमरा मौजूद होगा. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हो सकता है. 

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo