Huawei Enjoy 8, 8 Plus और 8E आज होंगे लॉन्च, आधिकारिक पोस्टर हुआ आउट

Huawei Enjoy 8, 8 Plus और 8E आज होंगे लॉन्च, आधिकारिक पोस्टर हुआ आउट
HIGHLIGHTS

उम्मीद है कि ये फोंस 720× 1440 पिक्सल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 5.7 इंच के डिस्प्ले से लैसे होंगे।

हुवावे ने एक आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया है, जिससे ये पता चलता है कि Huawei Enjoy 8 सीरीज़ मॉडल्स को 29 मार्च को पेश किया जाएगा। Huawei Enjoy सीरीज प्रतिस्पर्धात्मक कीमत और कैपेब्ल हार्डवेयर के लिये जाना जाता है।

आखिरी बार हमने इस सीरीज के Enjoy 7S स्मार्टफोन को देखा था, जो साल 2017 में दिसंबर में लॉन्च हुआ था। और उससे पहले  Enjoy 7  को पिछले साल के मध्य में लॉन्च किया गया था।

Paytm मॉल इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है छूट और कैशबैक ऑफर्स

Huawei Enjoy 8 सीरीज़ में Enjoy 8, Enjoy 8 Plus और Enjoy 8E स्मार्टफोंस शामिल हैं। पोस्टर के मुताबिक इन तीनों स्मार्टफोंस को आज एक लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इन मॉडल्स को कई बार प्रमाणन के लिए TENAA पर देखा गया है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

उम्मीद है कि तीनों 720 × 1440 पिक्सल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 5.7 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा। ये भी कहा जा रहा है कि इसमें 18:9 एस्पेक्च रेश्यो मौजूद होगा। सभी मॉडल में 1.4GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर काम करने की संभावना है। हां, तीनों फोंस के रैम और इंटरनल स्टोरेज साइज में अंतर होगा। साथ ही कैमरा कॉन्फ़िगरेशन भी अलग-अलग होने की उम्मीद है।

via

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo