हुवावे के 512GB इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन का ऑनलाइन प्रदर्शन

हुवावे के 512GB इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन का ऑनलाइन प्रदर्शन
HIGHLIGHTS

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के 512 जीबी इंटरनल मैमोरी क्षमता वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के 512 जीबी इंटरनल मैमोरी क्षमता वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इन विशेषताओं वाला एक मॉडल चीन की नियामक संस्था की वेबसाइट टीईएनएए पर देखा गया। हुवावे का नियो-एएल00 मॉडल का स्मार्टफोन फरवरी में टीईएनएए पर देखा गया और अब इसकी विशेषताएं भी बताई गई हैं जिनमें छह जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल मैमोरी हैं।

दिसंबर में सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह दुनिया के पहले 512 जीबी एम्बेडेड यूनीवर्सल फ्लैश स्टोरेज (ईयूएफएस) वाले अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन का थोक उत्पादन शुरू कर चुका है।

स्मार्टफ़ोन, DSLR कैमरा लेंस और Wi-Fi प्रोजेक्टर पर Amazon दे रहा है ख़ास ऑफर्स

आगामी स्मार्टफोन हुवावे की स्मार्टफोन सीरीज मैट के अंतर्गत बताया गया है।

Flipkart इन गेमिंग गैजेट्स पर दे रहा है ख़ास डील्स

रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का मानना है कि नियो-एल00 या तो हुवावे पी20 प्रो श्रंखला से या मैट श्रंखला से हो सकता है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo