HTC 10 की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है महज़

HTC 10 की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है महज़
HIGHLIGHTS

अगर आप भी इस फ़ोन पर Rs. 5,000 का ऑफ पाना चाहते हैं तो यूजर्स को कूपन कोड-HTC5000 इस्तेमाल करना होगा.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी HTC ने अपने HTC 10 स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 5,000 की कटौती की है. इस स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs. 52,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था और अब यह Rs. 47,990 की कीमत में उपलब्ध हो गया है. इस HTC के इ-स्टोर से ख़रीदा जा सकता है. वैसे हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट इस फ़ोन को Rs. 43,249 की कीमत में सेल कर रहा है.

अगर आप भी इस फ़ोन पर Rs. 5,000 का ऑफ पाना चाहते हैं तो यूजर्स को कूपन कोड-HTC5000 इस्तेमाल करना होगा. कीमत में कटौती के अलावा HTC इस फ़ोन पर 6 महीने की एक्सटेंडे वारंटी भी दे रही है. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर मौजूद है. यह कैमरा OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1.8 लेंस से लैस है. रियर कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

HTC 10 स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में होम बटन को फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo