Jio फोन की डिलिवरी से मुकेश अंबानी ने 1 दिन में कमाए 300 करोड़

Jio फोन की डिलिवरी से मुकेश अंबानी ने 1 दिन में कमाए 300 करोड़
HIGHLIGHTS

मुकेश अंबानी ने 60 लाख Jio फोन की प्री-बुकिंग से एक दिन में 300 करोड़ रूपए कमाए हैं.

Reliance Jio के 4G फीचर फोन के लिए एक ही दिन में 60 लाख प्री-बुकिंग की गई थी. इस भारी बुकिंग को देख कर हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस फोन को काफी लोग पसंद कर रहे हैं. इस फोन की बुकिंग के लिए लोगों को शुरुआत में 500 रुपए जमा करने थे और बाकि के बचे हुए 1000 रुपए फोन की डिलीवरी के समय देने होंगें. हालाँकि ये पैसा 3 साल बाद लोगों को वापिस मिल जाएगा. एक ही दिन में 60 लाख फोन की प्री-बुकिंग से ही कंपनी ने 300 करोड़ रूपए कमाए हैं. 

फाइनेंशियल एडवाइजर संदीप शुक्ला ने बताया कि फोन के साथ फ्री शब्द लगने से लोग तेज़ी से इस फोन की तरफ आकर्षित हुए हैं. Reliance Jio के पास 120 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स का डाटाबेस है. ऐसे में कंपनी को इस फोन से तेज़ी से मुनाफा होगा. हालाँकि यह यूज़र्स को तय करना होगा की, उन्हें इस फोन की ज़रूरत है या नहीं. 

अब हम आपको बता रहे हैं कि Jio फोन की बुकिंग से मुकेश अंबानी को कितना फायदा होगा और एक Jio फोन यूज़र इस फोन पर 3 साल में कितने रूपए खर्च करने होंगें. 

  • प्री-बुकिंग से कमाई एक दिन में 60 लाख फोंस की प्री-बुकिंग की गई, एक फ़ोन के लिए प्रत्येक यूज़र ने 500 रूपए जमा किए, जिससे कंपनी ने 300 करोड़ रूपए कमाए. 
  • डिलीवरी से कमाई जो 60 लाख फोंस बुक किए गए हैं, उनकी डिलीवरी के दौरान हर व्यक्ति को 1000 रूपए जमा करने होंगें, जिससे कंपनी के पास 600 करोड़ रूपए आएँगें. 
  • पहली डिलीवरी से कुल कमाई 60 लाख हैंडसेट्स की डिलीवरी की जाएगी, अगर हम 60 लाख को 1500 रूपए से गुणा करते हैं तो कंपनी को कुल 900 करोड़ का फायदा होगा. 

यूज़र्स का खर्च

  • फ़ोन करीदने के लिए 1500 रूपए खर्च करने होंगे और 1 महीने के लिए 153 रूपए का रिचार्ज करना होगा. यूज़र्स को शुरुआत में 1653 रूपए खर्च करने होंगें. 
  • 3 साल तक 36 बार कम से कम 153 रूपए का रिचार्ज करना होगा, इसका मतलब 3 साल में 5508 रूपए का रिचार्ज करना होगा. 
  • अगर आप 309 रूपए वाला रिचार्ज करना चाहते हैं तो तीन साल में आपके 11124 रूपए रिचार्ज के लिए ख़त्म होंगें. 
  • अगर आप चाहते हैं कि अपने फोन में 509 रूपए का रिचार्ज करवाएं तो तीन साल में आपको 18,324 रूपए खर्च करने होंगें. 
  • अगर यूज़र्स अपने फोन से टीवी कनेक्ट करते हैं तो यह खर्चा 19824 रूपए तक पहुँच सकता है. 
  • तीन साल बाद फोन वापिस देने पर आपको 1500 रूपए मिल जाएँगें. 

आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo