40MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor X10

40MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor X10
HIGHLIGHTS

Honor X10 को चीन में किया गया लॉन्च

26 मई से सेल में आएगा Honor X10

Honor ने अपनी X-सीरीज़ में पहला 5G डिवाइस Honor X10 लॉन्च कर दिया है। फोन को चीनी बाज़ार में लॉन्च किया गया है और यह डिवाइस 5G 7nm Kirin 820 SoC के साथ आया है जो 9 5G फ्रिक्वेन्सी बैंड सपोर्ट करता है, और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है जो RYYB सेन्सर के साथ आया है।

कंपनी का दावा है कि Honor X10 को 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आया है।

Honor X10 Variant

Honor X10 को चीन में उपलब्ध कर दिया गया है और सभी ऑनर रीटेलर्स द्वारा डिवाइस को 26 मई से सेल किया जाएगा। फोन सेफायर ब्लू, मिडनाइट, टिटेनियम सिल्वर और फिएरी ऑरेंज कलर में आया है। Honor X10 के 6GB + 64GB वेरिएंट का प्राइस RMB 1899 रखा गया है, 6GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस RMB 2199 रखा गया है और 8GB + 128GB वेरिएंट को RMB 2399 में उतारा गया है।

Honor X10 Specifications

Honor X10 में 6.63 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। डिस्प्ले 90Hz  रिफ्रेश रेट का दावा करती है और 180Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

डिवाइस 5G इनेबल है और 7nm Kirin 820 द्वारा संचालित है जो नॉन-स्टैंडअलोन और स्टैंडअलोन मोड्स सपोर्ट करता है। HONOR X10 में एक स्मार्ट अंटेना दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Honor X10 में 40 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो RYYB फ़िल्टर के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 8 मेगापिक्सल का सेन्सर दिया गया है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo