हॉनर होली 3 स्मार्टफ़ोन अब हुआ सेल के लिए उपलब्ध
होली 3 स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट, अमेज़न और हॉनर स्टोर पर Rs. 9999 की कीमत में उपलब्ध है.
हुवावे की इ-ब्रांड हॉनर ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन होली 3 पेश किया है. यह कंपनी का पहला ‘मेक इन इंडिया’ स्मार्टफ़ोन है. इसकी कीमत Rs. 9,999 है और यह ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंग में उपलब्ध है. इसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न और हॉनर स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
होली 3 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इसकी मोटाई 8.45mm है और इसका वजन 168 ग्राम है. यह 3100mAh की बैटरी से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें ओक्टा-कोर किरिन 620 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.2GHz है. इसमें 2GB की रैम भी दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन को 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई (b/g/n), वाई-फाई डायरेक्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट, माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, 4G, एक्सलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, कम्पास और G सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
फ्लिपकार्ट पर Rs.9999 में Honor Holly 3 खरीदें