हुवावे ऑनर 5X और होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च

हुवावे ऑनर 5X और होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च
HIGHLIGHTS

भारतीय बाज़ार में ऑनर 5X की कीमत Rs. 12,999 रखी है, जबकि ऑनर हॉली 2 प्लस Rs. 8,499 में मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे.

मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस ऑनर 5X और होली 2 प्लस को पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में ऑनर 5X  की कीमत Rs. 12,999 रखी है, जबकि ऑनर हॉली 2 प्लस Rs. 8,499 में मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे. ऑनर 5X की प्री-ऑर्डर बुकिंग गुरुवार को 3 बजे से और बिक्री 1 फरवरी से शुरू होगी. ऑनर हॉली 2 प्लस 15 फरवरी से मिलेगा. 

हुवावे ऑनर 5X के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है. हॉनर 5एक्स एक डुअल सिम डिवाइस है जो डुअल 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जो कंपनी के लेटेस्ट 'फिंगरप्रिंट 2.0' टेक्नोलॉजी की मदद से डेवलप किया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ 4.1, USB 2.0, GPS, A- GPS, वाई-फाई 802.11 B/G/N और 4G LTE फ़ीचर्स मौजूद हैं. हॉनर 5एक्स का डाइमेंशन 151.3×76.3×8.15mm और वज़न 158 ग्राम है.

अगर बात करें हुवावे ऑनर होली 2 प्लस स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर, माली 720 GPU और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 3.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB फीचर्स शामिल हैं. यह स्मार्टफ़ोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. यह स्मार्टफोन टेक्स्चर्ड रियर पैनल के साथ आएगा.

 

इसे भी देखें: कैमरा सेंट्रिक ओप्पो F1 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन प्रिव, कीमत Rs. 62,990

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo