गूगल जल्द ही ठीक करेगी Pixel 2 में आवाज की समस्या

गूगल जल्द ही ठीक करेगी Pixel 2 में आवाज की समस्या
HIGHLIGHTS

कुछ यूजर्स ने इस विचित्र आवाज की खराबी की जानकारी दी थी और कंपनी अपना हैंडसेट बदल कर नया हैंडसेट हासिल किया था, लेकिन उन्हें नए हैंडसेट में भी यही खराबी देखने को मिली.

कुछ Pixel 2 उपकरणों में कॉल के दौरान सुनाई देने वाली गूंज की आवाज की समस्या को गूगल जल्द ही ठीक करेगी. द वर्ज में मंगलवार को छपी खबर के मुताबिक, एक कम्यूनिटी प्रबधंक ने Pixel की यूजर कम्युनिटी फोरम पर एक मैसेज में यह जानकारी दी. 

उन्होंने लिखा, "हम आनेवाले हफ्तों में एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर रहे हैं, जो Pixel 2 डिवाइसों से कॉल के दौरान आनेवाली इस गूंज की आवाज को दूर कर देगा."

कुछ यूजर्स ने इस विचित्र आवाज की खराबी की जानकारी दी थी और कंपनी अपना हैंडसेट बदल कर नया हैंडसेट हासिल किया था, लेकिन उन्हें नए हैंडसेट में भी यही खराबी देखने को मिली. 

गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 इस महीने की शुरुआत से भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 64 GB वेरिएंट के लिए 61,000 रुपये है. 

इसमें 4 GB रैम के साथ 64 GB/128 GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है. इसके 128 GB वर्जन वाले मॉडल की कीमत 70,000 रुपये है. 

Pixel 2 एंड्रायड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी स्क्रीन 5 इंच की फुल HD (1920 गुणा 1080) एमोलेड स्क्रीन है. 

इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2,700 mAh की बैटरी है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo