जल्द भारत में लॉन्च होंगे Google Pixel 7, Pixel 7 Pro, Flipkart पर शुरू होगी सेल

HIGHLIGHTS

पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को Flipkart पर सेल किया जाएगा

टेक जायंट ने कुछ A सीरीज मॉडल्स Pixel 3a, Pixel 4a और Pixel 6a को देश में पेश किया है

Pixel 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका मतलब है कि यह डिस्प्ले पिक्सल 6 में मिली 6.4 इंच की स्क्रीन से छोटी होगी

जल्द भारत में लॉन्च होंगे Google Pixel 7, Pixel 7 Pro, Flipkart पर शुरू होगी सेल

भारत में सालों पहले अपना फ्लैगशिप पिक्सल 3 लॉन्च करने के बाद टेक जायंट Google ने पुष्टि की है कि अगली जनरेशन की पिक्सल 7 सीरीज के फोंस को भारत में लाया जाएगा। पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो को Flipkart पर सेल किया जाएगा जो कंपनी के भारत में ये सभी पिक्सल फोंस का ऑनलाइन रीटेल पार्टनर है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: प्राइम मेम्बर्स के लिए शुरू हुई Great Indian Festival Sale, 5,760 रुपये में खरीदें नया फोन

2018 में पिक्सल 3 सीरीज आने के बाद, Google ने भारत में पिक्सल फोंस को प्रोड्यूस करना बंद कर दिया है, जिसके बाद पिक्सल 4, पिक्सल 5 और पिक्सल 6 को भारत में पेश नहीं किया गया है। हालांकि, टेक जायंट ने कुछ A सीरीज मॉडल्स Pixel 3a, Pixel 4a और Pixel 6a को देश में पेश किया है। 

रिपोर्ट से पता चला है कि Pixel 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका मतलब है कि यह डिस्प्ले पिक्सल 6 में मिली 6.4 इंच की स्क्रीन से छोटी होगी। सीरीज को टेन्सर G2 चिपसेट पॉवर देगा और इसे 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: धमाकेदार है Google का यह फीचर, Google Search से ही खरीद सकेंगे ट्रेन टिकट

टिप्स्टर के मुताबिक, नया चिपसेट ओरिजिनल टेन्सर के समान CPU का उपयोग करेगा। कथित Pixel 7 Pro टेस्टिंग यूनिट के इंटर्नल सपेक्स लीक हुए हैं। गीकबेंच टेस्ट पर चले डिवाइस से गूगल द्वारा टेन्सर चिप के बारे में अधिक जानकारी मिली है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo