आखिरी मौका! क्रिकेट सेल में कौड़ियों के दाम मिल रहे Google Pixel फोन्स, आज खत्म हो रहा ऑफर
इस बार के ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 को गूगल खुद प्रमोट कर रहा है
30 सितंबर से लेकर 9 अक्टूबर तक अगर लोग कोई भी गूगल पिक्सल की सीरीज का फोन खरीदते हैं तो उन्हें कई बड़े-बड़े ऑफर्स जीतने का मौका मिल सकता है।
उन्हें एक लकी ड्रॉ में आने का मौका मिलेगा जिससे वो पूरा ईवेंट लाइव देख सकेंगे
इस बार के ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 को गूगल खुद प्रमोट कर रहा है। बता दें कि 30 सितंबर से लेकर 9 अक्टूबर तक अगर लोग कोई भी गूगल पिक्सल की सीरीज का फोन खरीदते हैं तो उन्हें कई बड़े-बड़े ऑफर्स जीतने का मौका मिल सकता है। उन्हें एक लकी ड्रॉ में आने का मौका मिल रहा है जिससे वो पूरा ईवेंट लाइव देख सकते हैं, जो क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। तो अगर आप भी चाहते हैं इस अवसर का लाभ उठाना तो जानें गूगल के इन धमाकेदार ऑफर्स को जिससे इस बार का ICC महिला क्रिकेट विश्व कप आपके लिए और भी खास बन जाएगा। इस ऑफर का लाभ आपको जल्द ही उठाना होगा क्योंकि यह ऑफर आज, 9 अक्टूबर को खत्म हो रहा है।
Surveyगूगल पिक्सल क्रिकेट सेल
जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार के क्रिकेट ICC महिला विश्व कप को गूगल खुद प्रमोट कर रहा है तो ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए गूगल ने इस बार मैच को और भी दिलचस्प बना दिया है। गूगल ने Pixel 10 लाइनअप, पुराने पिक्सल फोन और Pixel Watch 3 और Pixel Buds Pro 2 पर एक जबरदस्त डील का ऐलान किया था जो 30 सितंबर से लेकर 9 अक्टूबर तक चलने वाला है, यानी आज इसका आखिरी दिन है। इस अवसर पर अगर कोई ग्राहक Pixel 10 series का कोई भी स्मार्टफोन खरीदता है तो वो अपने आप ही एक लकी ड्रॉ हासिल कर लेगा, जिसपर आपको नवी मुंबई की बिलकुल फ्री ट्रिप मिलेगी जिससे आप महिला विश्व कप आराम से लाइव देख सकते हैं। इस दौरान हर रोज 5 लकी लोगों को चुना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हो रही नई सेल, iPhone 16 के साथ ये वाला फोन मिलेंगे कौड़ियों के दाम, देखें नया रेट
Google Pixel 10 Series पर क्या हैं डील्स
अगर आप Pixel 10 Pro और Pro XL को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस सेल में आप अपनी काफी बचत कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप इन्हें Pixel 7 के बदले लेना चाहते हैं तो आपको 14,023 रुपए वापस मिलेंगे साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आप इसे HDFC Credit Card से EMI पर लेते हैं तो आपको 10,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। वहीं दूसरी ओर अगर आप स्टैण्डर्ड Pixel 10 को Pixel 7 के बदले लेते हैं तो आपको 12,823 रुपए वापस मिलेंगे और 5,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इसे HDFC Credit Card से EMI पे लेते हैं तो आपको 7,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
गूगल पिक्सल पर डिस्काउंट
इस ऑफर में गूगल ने स्मार्टफोन्स पर एक जबरदस्त डील निकाली है जिसमें हर फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप Pixel 9 लेने की सोच रहे हैं तो इस फोन पर आपको 15,000 रुपए का डिस्काउंट और अगर आप इसे HDFC कार्ड से EMI पर लेते हैं तो आपको 4,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आप Pixel 9 Pro XL लेना चाहते हैं तो आपको इस पर 25,000 रुपए का डिस्काउंट और HDFC से EMI पर लेने पर 4,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। Pixel 9a लेने पर आपको 5,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। Pixel 8a पर आपको 12,000 का डिस्काउंट और HDFC से EMI पर लेने से आपको 5,000 का कैशबैक मिल जाएगा।
Google Pixel एक्सेसरीज
अगर आप इस मौके पर Pixel Watch 3 खरीदते हैं तो आपको गूगल स्टोर क्रेडिट में 5,000 रुपए मिलेंगे जिसे आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अगर आप Pixel Buds Pro 2 खरीदते हैं तो गूगल स्टोर क्रेडिट में आपको 3,000 रुपए मिलेंगे।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile