HIGHLIGHTSइस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है.
OnePlus TV 32Y1 - Smarter TV
Android TV with superior craftsmanship and elegant design.
Click here to know more
Advertisementsचीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपने S10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. आपको बता दें Gionee S10 पिछले साल लॉन्च हुए Gionee S9 का अपग्रेडेड वर्जन है.
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में बैंक और फ्रंट पैनल्स पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.
इस डिवाइस के बैक पैनल पर 13 और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 3700mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई फाई मौजूद है..
यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस हैंडसेट का मेजरमेंट 154.5 × 76 × 7.6 mm और वजन 176 ग्राम है.
इस डिवाइस की कीमत CNY 2,599 यानि लगभग Rs 24,400 होगी. कंपनी के द्वारा फोन की कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम MediaTek Helio P25 SoC मौजूद हैं.
Gionee S10B की कीमत Rs. 20,700 है. इस डिवाइस में भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 13 और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3700mAh है.
Gionee S10C की कीमत लगभग Rs 15,000 है. फ्रंट कैमरा 13 और रियर कैमंरा 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 3100mAh बैटरी मौजूद है.
Price: | ₹24400 |
Release Date: | 26 May 2017 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Launched |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार