जिओनी P7 मैक्स लॉन्च, 4G VoLTE से लैस
जिओनी P7 मैक्स स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,999 है.
जिओनी ने भारतीय बाज़ार में आज अपना नया स्मार्टफ़ोन P7 मैक्स पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,999 है. यह गोल्ड और ग्रे ब्लू रंग में मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन 17 अक्टूबर से रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 2.2GHz ओक्टा कोर MT6595 प्रोसेसर और पॉवरVR G6200 GPU भी मौजूद है. यह 3GB की रैम से लैस है और इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन को 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 3100mAh की बैटरी से भी लैस है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB, GPS/AGPS, OTG जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस