आज है ChampOne C1 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल

HIGHLIGHTS

हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन की असल कीमत Rs. 7,999 है, लेकिन इसे Rs. 501 में ख़रीदा जा सकता है.

आज है ChampOne C1 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल

अभी कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ChampOne C1 स्मार्टफ़ोन की पहली फ़्लैश सेल का आयोजन आज यानी की 18 नवम्बर को किया जा रहा है. यह साल आज 11 बजे से शुरू हो गयी है. जिन यूजर्स ने इस सेल के लिए रजिस्टर किया है सिर्फ वह ही इस सेल में भाग ले सकते हैं. इस फ़ोन को सिर्फ कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ ही ख़रीदा जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को इसी साल अगस्त में बाज़ार में पेश किया गया था. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन की असल कीमत Rs. 7,999 है, लेकिन इसे Rs. 501 में ख़रीदा जा सकता है. इसके स्पेक्स पर अगर नज़र डालें तो सामने आता है कि यह एक सब 10K सेगमेंट का फ़ोन है. अगर इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में एक 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें मीडियाटेक का 1.3Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6735 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है.

साथ ही बता दें कि स्मार्टफोन में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. साथ ही इसमें एक 2500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसकी सबसे बड़ी ख़ास बात इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo