HIGHLIGHTS
Detel D1 फीचर फ़ोन, जियो के फीचर फ़ोन को टक्कर दे सकता है.
भारतीय बाज़ार में एक नए और बेहद ही सस्ते फीचर फ़ोन Detel D1 को लॉन्च किया गया है. इस फ़ोन की कीमत Rs 299 है. इस फ़ोन को Detel India ने पेश किया है.
Surveyइस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 1.44-इंच की मोनोक्रोम डिस्प्ले मौजूद है. इस फ़ोन में सिंग सिम स्लॉट मौजूद है. यह 650mAh बैटरी से लैस है. इसमें टोर्च लाइट भी मौजूद है. यह फ़ोनबुक जैसे फीचर से भी लैस है.
एंटरटेनमेंट के लिए इसमें FM रेडियो भी दिया गया है. यह फ़ोन स्पीकर से लैस है और इसमें वाइब्रेशन मॉड भी दिया गया है.
वैसे आपको बता दें, इस फ़ोन का मुकाबला जियो के फीचर फ़ोन जियो फ़ोन से होगा. हालाँकि जियो फ़ोन एक 4G VoLTE फ़ोन है. साथ ही बता दें कि जियो फ़ोन फ्री है, लेकिन सिक्यूरिटी के लिए यूजर को Rs 1500 जमा करने होंगे.