iPhone 12 पर रही है सबसे खतरनाक डील! इससे पहले इतने कम दाम में कभी नहीं बिका कोई iPhone, देखें डील

iPhone 12 पर रही है सबसे खतरनाक डील! इससे पहले इतने कम दाम में कभी नहीं बिका कोई iPhone, देखें डील
HIGHLIGHTS

iPhone का यह मॉडल आपको अभी तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है

iPhone 12 को आप 61,900 रुपये की सबसे कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है

iPhone 12 Pro भी मिल रहा है अभी तक की सबसे कम कीमत में

iPhone 12 पर आपको कभी भी ऐसी डील नहीं मिलेगी! नए डील की शुरुआत के साथ iPhone पर एक नई डील। iPhone 12 मिल रहा है कौड़ियों के दाम पर, इससे बढ़िया iPhone डील आपको कभी भी नहीं मिलेगी। (Grab iPhone 12 in low cost ever). iPhone 12 की कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि यह अपनी असल कीमत से 18,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। iPhone 12 64GB को एक्सचेंज ऑफर मिलाकर 61,900 रुपये की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है, जहां उपभोक्ताओं को 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। बेशक, इनग्राम (Ingram) और रेडिंगटन (Redington) द्वारा आपके लिए लाए गए नए ऑफर में एचडीएफसी बैंक कार्ड (HDFC Bank Card) पर 6,000 रुपये का कैशबैक और एक आसान ईएमआई ऑफर भी शामिल है। इसे भी पढ़ें: Google अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो ज़रूर कर लें इसे सिक्योर, ये है तरीका

कितने में मिल रहा है iPhone 12

हाल ही में समाप्त हुई अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सेल के दौरान, iPhone 12 मिनी 58,900 रुपये की सबसे कम कीमत पर बिक रहा था, जबकि iPhone 12, 67,999 रुपये में आपको मिल रहा है। यह आपको बताता है कि 61,900 रुपये के प्रभावी एक्सचेंज ऑफ़र के साथ iPhone 12 एक दमदार डील में मिल रहा था। आइये जानते है कि आखिर आपको यह कैसे डील मिल सकती है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

बेहद कम प्राइस में कैसे खरीदें iPhone 12 (How to buy iPhone 12 in low cost)

IPhone 12 79,900 रुपये के MRP के साथ आता है, और India iStore या ऑफलाइन रिटेलर्स से डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अतिरिक्त, ग्राहक एक एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जहां आपके पुराने स्मार्टफोन की कीमत आपको अधिकतम 9,000 रुपये और 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। विशेष रूप से, अच्छी स्थिति में iPhone 7 128GB मॉडल पर 9,000 रुपये के एक्सचेंज के साथ लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

कब तक सस्ते में मिलेगा iPhone 12 बेहद सस्ते में 

भारत iStore द्वारा कोई समय सीमा का खुलासा नहीं किया गया है, जिसका अर्थ है कि iPhone 12 पर ऑफ़र स्टॉक समाप्त होने तक उपलब्ध हो सकता है। वैसे भी, Apple संभवतः अगले महीने बिल्कुल नया iPhone 13 (या iPhone 12S श्रृंखला) लॉन्च करने वाला है, और इसीलिए कंपनी पिछले साल के iPhone को एक अविश्वसनीय डील और ऑफर पेश कर रही है। विशेष रूप से, India iStore आज कुछ समाचार पत्रों में एक फुल पेज ऐड भी चला रहा है, जिसमें नए ऑफ़र के बारे में जानकारी दी गई है, यहाँ कहा गया है कि, "यह स्वतंत्रता दिवस, iPhone 12 के साथ मनाएं। एक्सचेंज प्रभावी मूल्य 61,900 रुपये से शुरू करें।" इसे भी पढ़ें: BSNL लाया तगड़ा ऑफर 4,999 रुपये का यह गिफ्ट मिल रहा है फ्री में, देखें कैसे और किसे मिलेगा

यह उल्लेखनीय है कि यह ऑफर iPhone 12 Pro पर भी लागू है, जो एक्सचेंज ऑफर के साथ बंडल किए जाने पर 128GB मॉडल के तौर पर मात्र 102,900 रुपये की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। हालाँकि, iPhone 12 की तरह, India iStore इस समय किसी अन्य मॉडल पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस नहीं दे रहा है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y53s VS Redmi Note 10 Pro Max VS Samsung Galaxy M51: देखें कौन सा फोन ज्यादा बेहतर

इसी तरह, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिश्रित 128GB वैरिएंट के लिए iPhone 12 Pro Max को 112,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 12 Mini 64GB मॉडल को 51,900 रुपये के एक्सचेंज प्राइस पर उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है कि भारत में आधिकारिक पुनर्विक्रेता भी iPhone 11 के लिए प्रस्ताव बढ़ा रहे हैं, जो कि एक्सचेंज ऑफर के साथ बंडल किए जाने पर 37,900 रुपये की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo