BSNL लाया तगड़ा ऑफर 4,999 रुपये का यह गिफ्ट मिल रहा है फ्री में, देखें कैसे और किसे मिलेगा

BSNL लाया तगड़ा ऑफर 4,999 रुपये का यह गिफ्ट मिल रहा है फ्री में, देखें कैसे और किसे मिलेगा
HIGHLIGHTS

BSNL फ्री में दे रहा है 4,999 रुपये का यह डिवाइस

BSNL का यह तगड़ा ऑफर कंपनी के 20 सर्कलों में मान्य है

BSNL के इस सबसे शानदार ऑफर के आगे जियो और एयरटेल के अलावा अन्य सभी कंपनियों के ऑफर फेल हैं

टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ब्रॉडबैंड के मोर्चे पर निरंतर बड़ी छलांग लगा रहा है और अपनी सीमा को भी बढ़ा रहा है, जैसा कि वायर्ड ब्रॉडबैंड (wired Broadband) के मोर्चे पर बीएसएनएल (BSNL) द्वारा किए गए 11 लाख ग्राहक जोड़ से इस बात को ज्यादा मजबूती मिलती है। बीएसएनएल (BSNL) द्वारा एक नया प्रमोशनल ऑफर प्लान लाया गया है, जिसके तहत कंपनी यानी BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहक (Broadband Customers) या मौजूदा ब्रॉडबैंड ग्राहक (broadband Customers) जो बीएसएनएल (BSNL) के ऑनलाइन पोर्टल से अपने बिल का भुगतान करते हैं, वे Google नेस्ट मिनी (Google Nest Mini) डिवाइस प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। इसे भी पढ़ें: OMG! ये रहा दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन, आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल/BSNL) अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स (Broadband Plans) पर एक दमदार ऑफर दे रहा है, हालाँकि यह इस कारण हो रहा है क्योंकि नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों (New Broadband Customers) की संख्या में कमी दर्ज की गई है। टेलीकॉम ऑपरेटर ब्रॉडबैंड के मोर्चे पर छलांग और सीमा में बढ़ रहा है, जैसा कि वायर्ड ब्रॉडबैंड के मोर्चे पर बीएसएनएल द्वारा किए गए 11 लाख ग्राहक जोड़ से सिद्ध होता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

क्या है BSNL का यह नया ऑफर 

बीएसएनएल (BSNL) द्वारा एक नया प्रमोशनल ऑफर प्लान लाया गया है, जिसके तहत कंपनी यानी BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहक (Broadband Customers) या मौजूदा ब्रॉडबैंड ग्राहक (broadband Customers) जो बीएसएनएल (BSNL) के ऑनलाइन पोर्टल से अपने बिल का भुगतान करते हैं, वे Google नेस्ट मिनी (Google Nest Mini) डिवाइस प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। यह ऑफर एक लकी ड्रॉ पर आधारित होगा, जिसका अर्थ है कि रैंडम रूप से 10 ग्राहकों का चयन किया जाएगा जिन्हें Google Nest Mini डिवाइस मिलेगा। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल की ओर से आपको फ्री में 4,999 रुपये का यह गिफ्ट फ्री में मिल सकता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio 5G: देश में जल्द ही आने वाला जियो 5G, कंपनी ने कस ली है कमर, जानें क्या है पूरा मामला

किन ग्राहकों को मिलेगा BSNL के इस ऑफर का लाभ 

नया ऑफर बीएसएनएल (BSNL) तेलंगाना सर्कल द्वारा लॉन्च किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि, बीएसएनएल (BSNL) ने कुछ हफ्ते पहले अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल online payment portal) लॉन्च किया था। इस नए पेमेंट पोर्टल के तहत, बीएसएनएल (BSNL) के सभी प्रकार के ग्राहक, चाहे वे डीएसएल लाइन (DSL Line), एफटीटीएच (FTTH), या एयर फाइबर (Air Fiber) पर हों, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या अन्य भुगतान विकल्पों के साथ अपने बिलों का अग्रिम भुगतान करने में सक्षम होंगे। अब, ग्राहकों को अधिक मजबूत तरीके से ऑनलाइन भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल होने का आग्रह करने के लिए, बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए यह ऑफर लॉन्च किया है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका

BSNL Google Nest Mini ऑफर के टर्म और कंडीशन्स

बीएसएनएल (BSNL) के ब्रॉडबैंड (Broadband) ग्राहकों के लिए जो इस ऑफर में रुचि रखते हैं, आपको ध्यान देना चाहिए कि Google Nest Mini लकी ड्रॉ ऑफर केवल अगस्त महीने के लिए उपलब्ध है। साथ ही, आपको नियत तारीख से पहले बिल का भुगतान करना होगा। यदि आप बिल की देय तिथि से बाद की किसी तारीख को भुगतान करते हैं, तो आप Google Nest Mini ऑफ़र के लिए पात्र नहीं होंगे। यह भी ध्यान देने योग्य है कि बाजार में गूगल नेस्ट मिनी (Google Nest Mini) डिवाइस की कीमत 4,999 रुपये है, और बीएसएनएल अन्य प्लान्स भी पेश कर रहा है जहां गूगल नेस्ट मिनी (Google Nest Mini) और गूगल नेस्ट हब (Google Nest Hub) ग्राहकों को रियायती दर पर उपलब्ध होंगे। इसे भी पढ़ें: अपने 5G फोन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है Blackberry, क्या ब्लैकबेरी बाजार में मचाएगी हंगामा?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo