ब्लू स्टूडियो वन स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 7,999

HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और इसे फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

ब्लू स्टूडियो वन स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 7,999

अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ब्लू का एक नया स्मार्टफ़ोन स्टूडियो वन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर नज़र आया है. इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,999 है. इस स्मार्टफ़ोन को इस साल की शुरुआत में ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया गया था. यह डिवाइस ब्लैक और ग्रे रंग में मिलेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

ब्लू स्टूडियो वन स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड कोर कोर्टेक्स-A53 MT6735 प्रोसेसर, 2GB LPDDR3 रैम से लैस है. इसमें एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है.

इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 2450mAh की बैटरी से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), A-GPS, माइक्रो USB, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफ़ोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और G-सेंसर भी मौजूद है. 

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

फ्लिपकार्ट पर Rs.7999 में Blu Studio One खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo