ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन है.

ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

अभी कुछ समय पहले ब्लैकबेरी ने गलती से अपनी वेबसाइट पर DTEK60 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन पोस्ट की थी. अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को आधिकारिक तौर से पेश कर दिया है. यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन है. यह DTEK सीरीज के तहत पेश किया गया दूसरा स्मार्टफ़ोन है, इससे पहले DTEK50 स्मार्टफ़ोन को पेश किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत $499 (लगभग Rs. 33,300) है और यह नार्थ अमेरिका और यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. आने वाले दिनों में यह स्मार्टफ़ोन और जगहों पर भी उपलब्ध होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 21 मेगापिक्सल का कैमरा PDAF के साथ दिया गया है, जबकि सामने की तरफ इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही यह 3000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है और स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में USB टाइप-C और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, फिंगरप्रिंट स्कैनर को फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है.

यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें कई एक्सक्लूसिव ऐप्स भी मिलते हैं, जैसे ब्लैकबेरी हब और DTEK ऐप. इस फ़ोन में एक पासवर्ड कीपर भी मौजूद है, जहाँ यूजर सपने पासवर्ड्स को सेव कर सकते हैं.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo