ब्लैकबेरी DTEK60 को मिला FCC और वाईफाई सर्टिफिकेशन

ब्लैकबेरी DTEK60 को मिला FCC और वाईफाई सर्टिफिकेशन
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. साथ ही इसमें 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद होने की बात भी सामने आई थी.

ब्लैकबेरी DTEK60 जिसे शुरुआत में ‘Argon’ के नाम से जाना गया था, इस फ़ोन को अमेरिका की FCC और वाईफाई अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है. हालाँकि FCC सर्टिफिकेशन के जरिये इस डिवाइस का सिर्फ मॉडल नंबर (BBA100­1) ही सामने आया है, वहीँ वाईफाई सर्टिफिकेशन में इसका नाम 'DTEK60' सामने आया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

अभी हाल ही में सामने आये लीक में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. साथ ही इसमें 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले मौजूद होने की बात भी सामने आई थी. इस लीक में बताया गया था कि इस फ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की स्टोरेज भी मौजूद होगी. 

अगर कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस हेडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा और यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो, गैलेक्सी ऑन7 प्रो कीमत कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मोटो Z स्मार्टफ़ोन 4 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo