ब्लैकबेरी DTEK50, DTEK60 एंड्राइड फ़ोन पेश, कीमत Rs. 21,990 से शुरू

Team Digit द्वारा | पब्लिश किया गया 07 Nov 2016 15:19 IST
HIGHLIGHTS
  • ब्लैकबेरी DTEK60 और DTEK50 स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ ब्लैकबेरी के अपने कस्टम सिक्यूरिटी टूल पर चलता है.

ब्लैकबेरी DTEK50, DTEK60 एंड्राइड फ़ोन पेश, कीमत Rs. 21,990 से शुरू
ब्लैकबेरी DTEK50, DTEK60 एंड्राइड फ़ोन पेश, कीमत Rs. 21,990 से शुरू

ब्लैकबेरी के DTEK50, DTEK60 एंड्राइड फ़ोन भारत में पेश किये गए हैं. और अब आप इन्हें खरीद सकते हैं, इन स्मार्टफोंस की कीमत Rs. 21,990 से शुरू है.

इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इसके अलावा आपको बता दें कि ब्लैकबेरी ने ओप्टीमस ग्रुप के साथ साझेदारी की है क्योंकि वह भारत में अपने इन स्मार्टफोंस को सही प्रकार से डिस्ट्रीब्यूट करना चाहता है. ब्लैकबेरी DTEK60 और DTEK50 स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ ब्लैकबेरी के अपने कस्टम सिक्यूरिटी टूल पर चलता है.

अगर हम ब्लैकबेरी के DTEK60 फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन पर गौर करें तो इसमें आपको 5.5-इंच की क्वाडHD डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है. इस साथ ही फ़ोन में आपको 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसके अलावा इसमें एक 21MP का रियर कैमरा 4K रिकॉर्डिंग और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ दी गई है.

वहीँ अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी DTEK50 की चर्चा करें तो इसमें आपको 5.2-इंच की स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले 1920x1080p के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन में 13MP का कैमरा f/2.0 अपर्चर और ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. अब आखिर में आपको बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में 8MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और 84 डिग्री वाइड एंगल सपोर्ट के साथ दिया गया है.

दोनों ही स्मार्टफोंस में 3000mAh क्षमता और 2610mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है. इसके अलावा DTEK60 3.0 क्विक चार्ज के साथ आता है. इसके अलावा DTEK50 में 2.0 सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा अगर कीमत की बात करें तो DTEK50 की कीमत Rs. 21,990 है और DTEK60 की कीमत Rs. 46,990 है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

अमेज़न पर Rs.24350 Blackberry DTEK50 खरीदें

अमेज़न पर Rs.50900 Blackberry DTEK60 खरीदें

Team Digit
Team Digit

Email Email Team Digit

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! Read More

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें