BlackBerry फोन याद है? कंपनी फिर से कीबोर्ड के साथ लाने की कर रही तैयारी, जानें कितनी हो सकती है कीमत

BlackBerry फोन याद है? कंपनी फिर से कीबोर्ड के साथ लाने की कर रही तैयारी, जानें कितनी हो सकती है कीमत

क्या आपको याद है वह दौर जब स्मार्टफोन की दुनिया में BlackBerry का जलवा था? खासकर BlackBerry Classic मॉडल जो अपने सिग्नेचर QWERTY कीबोर्ड और BBM (BlackBerry Messenger) की वजह से युवाओं और बिजनेस प्रोफेशनल्स के बीच बेहद लोकप्रिय था. अब ऐसी ही एक रिपोर्ट सामने आई है जो दावा कर रही है कि यह क्लासिक फोन एक नए अवतार में और Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ वापसी कर सकता है.

यह नया फोन BlackBerry के नाम से नहीं बल्कि Zinwa Q25 नाम से लॉन्च होगा. इसे चीन की एक टेक कंपनी Zinwa Technologies द्वारा डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया जाएगा. इसके बारे में TechRadar की रिपोर्ट में बताया गया है.

Zinwa Q25: पुराने BB Classic की नई पहचान

Zinwa Q25 को आप BlackBerry Classic 2.0 भी कह सकते हैं, डिजाइन में तो पुरानी यादें ताजा कर देगा लेकिन इसके फीचर्स पूरी तरह से लेटेस्ट होंगे. यह फोन Android प्लेटफॉर्म पर काम करेगा और साथ ही कुछ BB-स्टाइल फंक्शनलिटी भी साथ लाएगा.

क्या खास होगा Zinwa Q25 में?

Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम

Zinwa Q25 फोन में Android 13 मिलेगा, जो थोड़ा पुराना जरूर है क्योंकि फिलहाल Android 14 और 15 रोलआउट हो चुके हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट्स और बग फिक्स दिए जाएंगे. यानी फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड पर अपग्रेड किया जा सकेगा.

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Helio सीरीज का चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन में 3,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह फोन USB Type-C पोर्ट के साथ आ सकता है.

Zinwa Q25 की स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह साफ है कि कंपनी इसे मिड-रेंज प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करेगी. Zinwa Q25 में वही पुराना BB Classic का फील लाने की कोशिश की गई है, लेकिन नई तकनीक के साथ. इसमें QWERTY कीबोर्ड: वही पुराना क्लासिक डिजाइन फिजिकल बटन के साथ मिलेगा. इसके अलावा LED नोटिफिकेशन लाइट भी दी जाएगी जो पुराने BB की तरह कॉल, मैसेज के लिए इंडिकेटर का काम करेगी.

BB स्टाइल कर्सर/ट्रैकपैड: फोन में टचस्क्रीन के बजाय एक इनबिल्ट कर्सर होगा जिससे आप स्क्रीन पर नेविगेट कर सकते हैं, बिल्कुल पुराने BB ट्रैकपैड की तरह. रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 50MP सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 4G LTE, सिंगल सिम सपोर्ट का ऑप्शन देखने को मिल सकता है.

कीमत और उपलब्धता

रिपोर्ट्स की मानें तो Zinwa Q25 की कीमत $400 यानी लगभग ₹32,000 हो सकती है. यह फोन फिलहाल चीन और एशियाई बाजारों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन यदि फीडबैक अच्छा रहा तो इसे यूरोप और भारत जैसे मार्केट में भी उतारा जा सकता है. Zinwa का कहना है कि अगर यह मॉडल सफल रहा तो कंपनी और भी पुराने BlackBerry मॉडल्स जैसे Bold, Passport आदि को नए नाम और Android OS के साथ री-लॉन्च कर सकती है.

क्या यह वापसी BlackBerry को फिर से जिंदा कर पाएगी?

BlackBerry ने Android की दुनिया में पहली बार 2015 में Priv स्मार्टफोन के साथ एंट्री ली थी. उस समय इसे लेकर काफी उत्साह था, लेकिन धीरे-धीरे कंपनी की पकड़ बाजार में ढीली पड़ गई. तकनीकी अपडेट्स की कमी, सॉफ्टवेयर लेट होने और नए ट्रेंड्स को न अपनाने के चलते BlackBerry स्मार्टफोन पीछे रह गए.

अब जब Zinwa जैसी कंपनियां BB की विरासत को आधुनिक रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं, तो इससे एक बार फिर nostalgia और practicality का मेल देखने को मिलेगा.

भारत में क्या चलेगा जादू?

भारत में आज भी एक बड़ी आबादी है जो फिजिकल कीबोर्ड वाले फोन को पसंद करती है, खासकर वरिष्ठ नागरिक और टाइपिंग में पारंगत लोग. अगर Zinwa Q25 सही कीमत और मजबूत सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आता है तो यह एक लॉयल यूजर बेस बना सकता है. वहीं दूसरी ओर, भारतीय मार्केट में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है और ₹30,000 के सेगमेंट में पहले से ही Samsung, OnePlus, Motorola जैसे ब्रांड्स की भरमार है. ऐसे में Zinwa को मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग पर काफी काम करना होगा.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo