Black Shark 2 Pro का नया वैरिएंट TENAA पर आया नज़र

Black Shark 2 Pro का नया वैरिएंट TENAA पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

Black Shark 2 Pro चीन में सेल के लिए उपलब्ध

TENAA लिस्टिंग पर दिखा नया वैरिएंट

आज से चीन में Black Shark 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को सेल में पेश किया जा रहा है। हैंडसेट को चीन में 12GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 12GB रैम और 256GB वैरिएंट में पेश किया गया है लेकिन ऐसा हो सकता है कि कम्पनी जल्द ही डिवाइस का एक नया वैरिएंट भी पेश करे क्योंकि TENAA लिस्टिंग पर डिवाइस को देखा गया है।

TENAA लिस्टिंग पर Black Shark 2 Pro को DLT-A0 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है जिसमें 6GB रैम और 8GB रैम के विकल्प देखे गए हैं। लिस्टिंग में नया स्टोरेज 512GB मॉडल भी देखा गया है। कम्पनी इस समय 12GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 12GB रैम और 256GB वैरिएंट को क्रमश: 2,999 Yuan (~$434) और 3,499 Yuan (~$507) में सेल कर रही है।

Black Shark 2 Pro Specifications

Black Shark 2 Pro फोन में आपको 6.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 pixels के साथ मिलती है। इसमें आपको DC Dimming सपोर्ट के साथ 240Hz की स्क्रीन स्क्रीन दी गयी है।  यह गेमिंग डिवाइस 4,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो Quick Charge 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में मौजोदड Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर 2.96GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी है। इसमें Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 OS शामिल है। इसमें कंपनी ने Black Space Dock 4.0 नाम का गेमिंग मोड भी दिया है। ऑप्टिक्स के तहत इसके बैक में शामिल ड्यूल कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 13-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में Dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, 4G LTE, dual-SIM slots, USB Type-C, और GLONASS के साथ A-GPS शामिल है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo