आसुस जेनपैड 8, जेनपैड 10 टैबलेट पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस

HIGHLIGHTS

दोनों टेबलेट्स मीडियाटेक MT8163 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही माली-T720 GPU से लैस है. दोनों टेबलेट्स में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है.

आसुस जेनपैड 8, जेनपैड 10 टैबलेट पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने बाज़ार में अपने दो नए टेबलेट्स जेनपैड 8 (Z380M) और जेनपैड 10 (Z300M) पेश किए हैं. इन दोनों टेबलेट्स के फीचर्स ओल्ड जनरेशन जेनपैड्स जैसे ही हैं. हालाँकि नए टेबलेट्स में अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही यह दोनों नए टेबलेट्स सबसे नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और चलते हैं. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर फीचर्स की बात करें तो आसुस जेनपैड 8 में 8-इंच की WXGA डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. यह डिस्प्ले आसुस ट्रू2लाइफ टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस पर कोर्निंग गोरिला ग्लास भी दिया गया है. वहीँ, आसुस जेनपैड 10 टैबलेट में 10-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल है. दोनों टेबलेट्स मीडियाटेक MT8163 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ ही माली-T720 GPU से लैस है. दोनों टेबलेट्स में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है. कैमरा LED फ़्लैश के साथ आता है. यह दोनों 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

आसुस जेनपैड 8 टैबलेट को दो वर्जन में पेश किया गया है, 1GB/2GB रैम और 8GB/ 16GB इंटरनल स्टोरेज. वहीँ जेनपैड 10 2GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. टेबलेट्स की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. दोनों डिवाइसेस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB पोर्ट (OTG के साथ) जैसे फीचर्स दिया गए हैं. यह डिवाइसेस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित जेनUI पर चलते हैं. 

जेनपैड 8 में 15.2Wh (लगभग 4000mAh) की बैटरी मौजूद है. वहीँ, जेनपैड 10 में 18Wh (लगभग 4750mAh) बैटरी दी गई है. आसुस जेनपैड 8 की कीमत लगभग $178 हो सकती है, वहीँ जेनपैड 10 की कीमत $223 होगी. हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से इनकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, उम्मीद है कंपनी जल्द ही इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी देगी.

इसे भी देखें: लावा A79 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5.5-इंच डिस्प्ले से लैस

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा शाइन 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 7,699

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo