Asus ZenPad 3S 8.0 एंड्रॉयड नूगा और 4680mAh बैटरी के साथ हुआ पेश

Asus ZenPad 3S 8.0 एंड्रॉयड नूगा और 4680mAh बैटरी के साथ हुआ पेश
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

चीन की फोन निर्माता कंपनी Asus ने Asus ZenPad 3S 8.0 पेश कर दिया है. यह डिवाइस Asus ZenPad 3 8.0 का सक्सेसर है. इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. 

Asus ZenPad 3S 8.0 में 7.9 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करती है. इस डिवाइस में 4680mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी मौजूद है. 

यह डिवाइस 2 वेरिएंट में उपलब्ध है. एक वेरिएंट 3GB/32GB और दूसरा वेरिएंट 4GB/64GB का है. इस डिवाइस में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए इस टेबलेट में 4G/LTE, WiFi (802.11 ac/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS/AGPS/GLONASS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. 

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo