Asus ZenFone AR मिड जून से सेल के लिए होगा उपलब्ध

Asus ZenFone AR मिड जून से सेल के लिए होगा उपलब्ध
HIGHLIGHTS

कंपनी ने कंप्यूटेक्स 2017 में इस बात की जानकारी दी.

चीन की फोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने स्मार्टफोन Asus ZenFone AR को मिड जून से सेल के लिए उपलब्ध है. कंपनी के CEO जेरी शेन ने इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने कंप्यूटेक्स 2017 में इस बात की जानकारी दी. 

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच WQHD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 2560x1440p है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 8GB रैम मौजूद है और इंटरनल स्टोरेज 32 से 256GB तक है. 

इस डिवाइस के रैम के लिए 6GB वेरिएंट भी उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल  Sony IMX318 रियर कैमरा मौजूद है. यह कैमरा TriTech और ऑटोफोकस सिस्टम, डुअल PDAF, सेकेंड जनरेशन लेजर फोकस और कंटीनिवस फोकस फीचर से लैस है. 

इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 3,300mAh बैटरी उपलब्ध है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड का लेटेस्ट 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा बेहतर आउटपुट के लिए इस डिवाइस में 5 मैग्नेट वाला स्पीकर मौजूद है. 

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo