Asus Zenfone 4 Selfie सीरीज़ भारत में लॉन्च

Asus Zenfone 4 Selfie सीरीज़ भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Zenfone 4 Selfie सीरीज़ के यह फोंस खासतौर से Flipkart पर उपलब्ध होंगें.

Asus ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने लेटेस्ट Zenfone 4 Selfie सीरीज़ को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस सीरीज़ के 3 स्मार्टफोंस Zenfone 4 Selfie Pro, Zenfone 4 Selfie सिंगल फ्रंट कैमरे के साथ और Zenfone 4 Selfie डुअल कैमरे के साथ लॉन्च किए हैं. पहले स्मार्टफोन की कीमत Rs 23,999 है, दूसरे स्मार्टफोन की कीमत Rs 9,999 और तीसरे स्मार्टफोन की कीमत Rs 14,999 है. यह तीनों फोंस 21 सितम्बर से Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान Flipkart पर उपलब्ध होंगें. लॉन्च ऑफर में Reliance Jio यूज़र्स को 100GB तक का डाटा मिल रहा है. 

ZenFone 4 Selfie सिंगल फ्रंट कैमरे वाले वेरिएंट का मॉडल नंबर ZB553KL है, वहीं डुअल कैमरे वाले फोन का मॉडल नंबर ZD553KL है. Asus ZenFone 4 Selfie Pro और ZenFone 4 Selfie (ZD553KL) स्मार्टफोंस सनलाइट गोल्ड, रूज रेड और डीप सी ब्लैक कलर के वेरिएंट्स में उपलब्ध है, वहीं ZenFone 4 Selfie (ZB553KL) सनलाइट गोल्ड, रोज़ पिंक और डीप सी ब्लैक कलर के वेरिएंट्स में उपलब्ध है. 

Asus Zenfone 4 Selfie और Zenfone 4 Selfie Pro स्मार्टफोंस के फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, वहीं Zenfone 4 Selfie में सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है. Zenfone 4 Selfie Pro में 12 मेगापिक्सल Sony IMX362 सेंसर के द्वारा 24 मेगापिक्सल की सेल्फी ली जा सकती है, इसमें वाइड-एंगल सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. Zenfone 4 Selfie डुअल कैमरा वेरिएंट में 20 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है जो डुअल टोन LED फ़्लैश और PDAF के साथ आता है, वहीं Zenfone 4 Selfie सिंगल कैमरा वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल कर फ्रंट कैमरा मौजूद है. 

Zenfone 4 Selfie Pro में 5.5 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है, वहीं Zenfone 4 Selfie में 5.5 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है और एह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर काम करता है. दोनों ही डिवाइस 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं और साथ ही इन डिवाइसेज़ में 3000mAh की बैटरी और फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS और डुअल सिम स्लॉट ऑफर करता है.

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo