आसुस CES 2017 में पेश करेगा गूगल टैंगो स्मार्टफ़ोन
अभी तक इस डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी पता नहीं चली है, लेकिन आसुस के CEO, जेरी शेन ने कहा है कि इस फ़ोन का नाम जेनफोन AR होगा.
लेनोवो के बाद लगता है कि आसुस एक गूगल टैंगो स्मार्टफ़ोन पेश करेगा. डिजीटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आसुस के CEO, जेरी शेन ने पुष्टि की है कि इस फोन का नाम जेनफोन AR होगा, और इसे CES 2017 के दौरान पेश किया जायेगा. अभी तक इस डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस की कीमत कम होगी और इसमें बहुत ही एडवांस्ड फंक्शनलिटी मिलेंगी.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस रिपोर्ट के अनुसार, आसुस अपनी अगली जनरेशन के जेनफोन 4 सीरीज को साल 2017 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी. कंपनी का रोबोटिक असिस्टेंट जेनबो, ताइवान में दिसम्बर में उपलब्ध होगा, साल 2017 की पहली तिमाही में चीन में पेश होगा. यह अमेरिका में साल 2017 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध होगा. उन्होने इसके साथ ही कहा, कंपनी की योज़ना साल 2017 की तीसरी तिमाही में एक नया VR पेश करने की भी है.
फ़िलहाल, लेनोवो फैब 2 प्रो अकेला ऐसा फ़ोन है जो गूगल टैंगो से लैस है. टैंगो टेक्नोलॉजी के तहत फ़ोन अपने कैमरा में मौजूद डेप्थ सेंसिंग के जरिये ज्यादा डेप्थ सेंस कर पता है. इसके जरिये फ़ोन अपने आस-पास के एरिया को मैप कर पता है और वहां वर्चुअल ऑब्जेक्ट प्लेस करता है. लेनोवो ने अभी तक भारत में फैब 2 प्रो को पेश नहीं किया है, लेकिन फैब 2 प्लस को Rs. 14,999 की कीमत में पेश किया है. हालाँकि प्लस में गूगल टैंगो टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध