Asus ROG Phone III में मिलेगा स्नैपड्रैगन 865, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज

Asus ROG Phone III में मिलेगा स्नैपड्रैगन 865, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज
HIGHLIGHTS

असूस आगामी फोन TENAA पर आया नज़र

नया गेमिंग फोन स्नैपड्रैगन 865 से होगा लैस

Asus का अगला ROG फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। Asus ROG Phone III  के इंटरनल हार्डवेयर को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा जा चुका है और फोन के स्पेक्स को अब TENAA और AnTuTu पर देखा गया है और साथ ही फोन के डिज़ाइन का भी पता चला है।

TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि गेमिंग फोन छोटी 5800mAh की बैटरी के साथ आएगा जबकि इसके पिछले फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई थी। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रॉसेसर मिलता है। उम्मीद की जा रही है कि फोन में OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन 6.59 इंच के फुटप्रिंट के साथ फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगा और 9.85mm मोटा होगा।

TENAA पर दिखी इमेज से ट्रिपल रियर कैमरा का पता चला है जिसके साइड में फ़िज़िकल बटन दिए जाएंगे। इससे संकेत मिलते हैं कि ROG Phone III में एयर ट्रिगर्स मिलेंगे जो गेमिंग के लिए आए प्रैशर सेंसिटिव बटन होंगे। तस्वीर में कहीं किनारों पर अतिरिक्त USB-C पोर्ट नहीं दिखा है। AnTuTu पर फोन को 646310 स्कोर मिला है जो कि स्नैपड्रैगन 865 द्वारा संचालित अन्य फोंस की तुलना में अधिक है।

Asus ROG Phone III

Asus ROG Phone III में लेटेस्ट रैम और स्टोरेज का इस्तेमाल करेगा और फोन में LPDDR5 और UFS 3.0 स्टोरेज मिलेगा जो परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगा। Asus 16GB+512GB वेरिएंट ऑफर कर सकती है। AnTuTu लिस्टिंग से 144Hz रिफ्रेश रेट का पता चलता है।

Asus ओवरक्लोक्ड प्राइम कोर को ठंडा रखने के लिए वेपोर चेम्बर लिकुइड कूलिंग और एयरफलो सिस्टम का कॉम्बिनेशन कर सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo