2026 में लॉन्च हो सकता है Apple का पहला Foldable iPhone, दिमाग फाड़ देगी कीमत!

HIGHLIGHTS

Apple कथित तौर पर अपने पहले Foldable iPhone को लॉन्च करने पर काम कर रहा है।

इसे 2026 के आखिर में या 2027 की शुरुआत में एक बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।

Kuo का कहना है कि इस फोन में फेस आईडी नहीं होगी।

2026 में लॉन्च हो सकता है Apple का पहला Foldable iPhone, दिमाग फाड़ देगी कीमत!

कई सालों की अटकलों के बाद Apple कथित तौर पर अपने पहले Foldable iPhone को लॉन्च करने पर काम कर रहा है। इसे 2026 के आखिर में या 2027 की शुरुआत में एक बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक, एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन $2,000 (लगभग 1,73,940 रुपए) से ऊपर की प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हो सकता है। एप्पल के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo का दावा है कि इस फोल्डेबल आईफोन में 7.8-इंच “क्रीज़-फ्री” इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच आउटर डिस्प्ले हो सकती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Apple का पहले फोल्डेबल आईफोन

Kuo ने यह खुलासा किया कि फोल्डेबल आईफोन फोल्ड करने पर 9 और 9.5mm के बीच होगा, और अनफोल्ड करने पर 4.5 से 4.8mm के आसपास होगा। यह डिवाइस टाइटेनियम एलॉय केसिंग और स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम एलॉय से बने हिन्ज के साथ आएगा और इसमें एक ड्यूल-लेंस रियर कैमरा होगा। साथ ही इनर और आउटर दोनों स्क्रीन्स पर फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Holi के लिए बेस्ट हैं ये 5 IP68-रेटेड स्मार्टफोन्स, पानी और रंग बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे

Kuo का कहना है कि इस फोन में फेस आईडी नहीं होगी। उसके बजाए इसमें प्राइवेसी के लिए टच आईडी साइड बटन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे एक ‘असली AI-संचालित फोन’ के तौर पर भी डिजाइन किया जाएगा, जिससे बड़ी स्क्रीन्स पर एआई के साथ मल्टीटास्किंग करना और भी आसान होगा।

इस फोल्डेबल आईफोन की कीमत $2,000 से ऊपर हो सकती है, यहां तक कि यह $2,500 से भी ऊपर जाने की संभावना है। Kuo के मुताबिक, एप्पल का उद्देश्य अपने ईमानदार फैंस को आकर्षित करना है। ऐसे में अगर यह उम्मीदों पर खरा उतरा तो कुछ फैंस इसे इस तरह देखेंगे कि यह तो उनके पास होना ही चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल इस साल की दूसरी तिमाही तक अपने पहले फोल्डेबल आईफोन के स्पेक्स फाइनलाइज़ करने और फिर तीसरी तिमाही में प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रहा है। इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन 2026 की चौथी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है, जबकि 2026 के आखिर में या 2027 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ दूसरी जनरेशन का मॉडल कथित तौर पर आगे के साल के लिए डेवलपमेंट में है।

हाल ही में एनालिस्ट Jeff Pu ने भी दावा किया है कि एक फोल्डेबल आईफोन 2026 के अंत में आ सकता है, जबकि TrendForce का कहना है कि यह 2027 में आ सकता है। अफवाहें बताती हैं कि एप्पल फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए सप्लायर चुनने वाला है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Holi Sale: कंपनी के 200MP कैमरा वाले फोन पर जबड़ धमाका डिस्काउंट, कहाँ मिल रही ये ताबड़तोड़ डील

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo