एप्पल ने रीफर्बिश आईफोंस की बिक्री शुरू की
रीफर्बिश आईफ़ोन 6s और 6s प्लस 15 प्रतिशत से भी ज्यादा छूट के साथ उपलब्ध हैं.
एप्पल ने अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रीफर्बिश आईफोंस की बिक्री शुरू कर दी है. अब यूजर्स एप्पल से ही रीफर्बिश आईफोंस को कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. फ़िलहाल कंपनी पिछले साल पेश किए गए आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस के रीफर्बिश मॉडल्स की बिक्री कर रही है. आईफ़ोन 6s के 16GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत $449 है, वहीँ आईफ़ोन 6s प्लस के 16GB वेरियंट की कीमत $529 है. एप्पल अपने रीफर्बिश फोंस पर $100 से $120 तक का डिस्काउंट दे रही है. बिलकुल नए आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस की कीमत क्रमश: $549 पर $649 से शुरू होती है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
रीफर्बिश आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस को टेस्ट करने के बाद कंपनी द्वारा सर्टिफाइड किया जाता है और इन पर एक साल की वारंटी भी मिलती है. इस डिवाइस पर एक बिलकुल नई बैटरी भी डाली जाती है और यह भी देखा जाता है कि इस पर कोई डैमेज तो मौजूद नहीं हैं.
पिछले साल एप्पल ने आईफ़ोन 6s और 6s प्लस को लॉन्च करने के साथ ही एक ट्रेड-इन प्रोग्राम पेश किया था. इस सालाना ट्रेड-इन प्रोग्राम के जरिये यूजर्स हर साल नए आईफोंस पर थोड़ी दी फी दे कर अपग्रेड कर सकते हैं और लगता है कि एप्पल अब इन ट्रेड इन डिवाइसेस को ही रीफर्बिश मार्किट में बिक्री के लिए लेकर आया है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस