Apple iPhone SE स्पेस ग्रे वेरियंट पर मिल रहा है डिस्काउंट

HIGHLIGHTS

Apple Iphone SE में ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, साथ ही लाइव फोटो और एप्पल पे भी मौजूद है.

Apple iPhone SE स्पेस ग्रे वेरियंट पर मिल रहा है डिस्काउंट

Apple iPhone SE के स्पेस ग्रे 16GB वेरियंट पर बहुत ही भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप भी Apple iPhone SE को डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं. अमेज़न की साइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन की कीमत Rs 39000 है लेकिन अमेज़न इस पर 47% का डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन को Rs 20,499 में ख़रीदा जा सकता है. Apple iPhone SE (Space Grey, 64GB), अमेज़न पर 20,499 रूपये में खरीदें

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Apple Iphone SE में 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह 64-बिट A9 प्रोसेसर से लैस है. Apple Iphone SE में ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, साथ ही लाइव फोटो और एप्पल पे भी मौजूद है.

Apple Iphone SE LED-बैकलिट मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1136 x 640 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी के बारे में बात करें तो इसकी पिक्सल डेनसिटी  326 ppi है. इस फ़ोन में 2GB की रैम मौजूद है. Apple Iphone SE में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. Apple iPhone SE (Space Grey, 64GB), अमेज़न पर 20,499 रूपये में खरीदें

Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo