iPhone 17 छोड़िए, जल्द आने वाला है Apple का पहला फोल्डेबल iPhone, अपग्रेड्स देख चमक जाएंगी आंखें
Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है.
कंपनी के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं और भी ज़्यादा तेज़ हो गई हैं.
इस फोन में एडवांस फीचर्स, क्रीज़-फ्री डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है.
Apple जल्द ही iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है, ऐसे में कंपनी के पहले फोल्डेबल iPhone को लेकर चर्चाएं और भी ज़्यादा तेज़ हो गई हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल अगले साल अपना पहला फोल्डेबल iPhone Fold पेश कर सकता है. इस फोन में एडवांस फीचर्स, क्रीज़-फ्री डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि यह फोन मार्केट में पहले से मौजूद प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को सीधी चुनौती देगा. अब आईफोन फोल्ड को लेकर कैमरा, डिस्प्ले, एप्पल के इन-हाउस सेल्यूलर मोडेम और अन्य फीचर्स से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है.
SurveyiPhone Fold: क्या होंगी खासियतें
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आ सकता है, जिसमें बड़ी मेन स्क्रीन होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5 से 6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जिसे एक रेगुलर आईफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा, वहीं अनफोल्ड करने पर यह 8 इंच की बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले बन जाएगी.
कैमरे की बात करें तो इस फोल्डेबल आईफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और दो सेल्फी कैमरे दिए जा सकते हैं. एक फ्रंट कैमरा कवर डिस्प्ले पर और दूसरा मेन फोल्डिंग स्क्रीन पर मौजूद होगा. रियर कैमरा में एक हाई-रेज़ॉल्यूशन प्राइमरी सेंसर होगा, जबकि दूसरा लेंस अल्ट्रा-वाइड या टेलीफोटो हो सकता है.
बायोमैट्रिक्स के लिए इसमें Touch ID मिलने की उम्मीद है. अब सवाल यह उठता है कि Face ID क्यों नहीं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस फोल्डेबल को 5mm से कम मोटाई में लाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में Touch ID इस पतले डिज़ाइन को बनाए रखने में मदद करेगी.
इसके अलावा, iPhone Fold में Apple का इन-हाउस सेल्यूलर मोडेम भी मिलेगा, जो iPhone 16e में इस्तेमाल किया गया था. कंपनी इसके लिए C2 मोडेम पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे पहले iPhone 17 Air के साथ लाया जाएगा और उसके बाद iPhone Fold में इस्तेमाल किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि iPhone Fold में SIM कार्ड स्लॉट नहीं होगा, यानी यूज़र्स को केवल e-SIM पर ही निर्भर रहना पड़ेगा.
हालांकि, Apple का यह फोल्डेबल iPhone अगले साल ही लॉन्च होने की संभावना है, ऐसे में आने वाले समय में इसमें कई बदलाव भी हो सकते हैं, इसलिए इन जानकारियों को लेकर फिलहाल पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile