आज एप्पल का एक इव्हेंट होने जा रहा है, जो आज रात 10:30pm IST के दौरान होने वाला है. इसलिए इस अद्भभूत इव्हेंट का आनंद लेने के लिए आज हम आपको ये लाइव इव्हेंट कैसे देखा जाए, इस बारे में बताने जाने वाले है.
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल 7 सितंबर को यानी की आज अपने एक इव्हेंट का आयोजन किया है, जहाँ वह अपने नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन्स लाँच करने वाली है. इस इव्हेंट में आईफोन्स के साथ कंपनी iOS 10 के लिए नए फीचर्स या नया एप्पल वॉच भी लाँच करेगी. यह इव्हेंट 10:00am PDT को शेड्यूल किया गया है, जो भारतीय घडीनुसार रात 10:30pm को शुरु होगा. ये इव्हेंट देखने के लिए यूजर्स यहाँ क्लिक करें.
फिर भी स्ट्रीम कंपनी का HTTP लाइव स्ट्रीमिंग (HLS) टेक्नोलोजी इस्तेमाल करने की वजह से सारे लोग ये इव्हेंट देख नहीं पाएगें. यूजर्स को आईफोन, आयपैड और आयपॉड पे सफारी iOS 7.0 का इस्तेमाल करना होगा. Mac यूजर्स को सफारी 6.0.5 का इस्तेमाल करना होगा या OS X v10.8.5 पर भी इसे चला सकते है. जिनके PC में विंडोज 10 उन्हें ये इव्हेंट देखने के लिए मायक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा. और जिनके पास एप्पल टीवी (2nd जेन और 3rd जेन) है, उन्हें सॉफ्टवेअर 6.2 का इस्तेमाल करना होगा. लेकिन जिनके पास 4th जेन का एप्पल टीवी है, उन लोगों को ये इव्हेंट देखने में कोई भी समस्या नहीं आएगी.